फरीदाबाद: जिला पुलिस ने बल्लभगढ़ की नवल कॉलोनी में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जिसमें पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि बल्लभगढ़ के नवल कॉलोनी के एक मकान में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है. सूचना मिलने के बाद बल्लभगढ़ सिटी पुलिस और बल्लभगढ़ बस अड्डा चौकी संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर नवल कॉलोनी के घर में छापा मारा. जहां से पुलिस को 4 लड़के, दो लड़की और एक महिला आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस प्रवक्ता एसीपी आदर्श दीप ने बताया कि बल्लभगढ़ की नवल कॉलोनी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. जिसमें 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: जाखल नगर पालिका चेयरमैन के ससुर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या