नूंह: पुन्हाना पुलिस ने ओएलएक्स ऐप साइट पर गाड़ी बेचने का विज्ञापन दिखाकर अवैध हथियारों के बल पर लूट की घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान लियाकत निवासी यूपी के रूप में हुई है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार 12 जून 2019 को जितेंद्र कुमार निवासी बिजनौर यूपी को ओएलएक्स ऐप साइट पर स्विफ्ट गाड़ी बेचने का विज्ञापन दिखाकर व मोबाइल फोन द्वारा संपर्क करके उसे व उसके भाई विजेंद्र को दिनांक 18 जून 2019 को पुन्हाना बुलाया गया. इसके बाद दोनों को गाड़ी दिखाने के बहाने पिपरौली गांव के पास जंगल में ले जाया गया.
बंधक बनाकर दिया गया लूट की वारदात को अंजाम
जंगल में पहले से ही तीन लोग हथियारों के साथ वहां जितेंद्र, विजेंद्र और चालक राजेंद्र को बंधक बनाकर उनसे तीन लाख रुपये नगद और अन्य सामान लूट लिया गया. इस संबंध में जितेंद्र कुमार ने पुन्हाना थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. इस संबंध में पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में 10 लाख की लूट
पुलिस ने बरामद कर लिए हैं पैसे
वहीं एक अन्य आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पहले ही इस मामले में लूट किए गए पैसों को बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से लूट के अन्य मामलों के बारे में पूछताछ करेगी.
ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश पुलिस की गिरफ्त में हरियाणा के एक गिरोह, ATM में लूट की घटना को देते थे अंजाम