भिवानी: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसका खुलासा आठ साल बाद हुआ है. इस मामले में एक व्यक्ति ने अपने बेटे और भतीजे के साथ मिलकर अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया और मामला रफा-दफा करने के लिए उसके शव को कहीं दूर फेंक कर जला दिया. वहीं आरोपी ने मृतक की बेटी की अपने बेटे से शादी करा दी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला 8 साल पहले 2012 का है. एक-दो दिसंबर 2012 में ढाणा लाडनपुर गांव के पास एक अर्धजला शव मिला था. उस समय ना कोई शिकायतकर्ता और ना ही कोई सुराग मिला. एकाएक एसपी संगीता कालिया के पास एक शिकायत मिली. शिकायत पर सदर एसएचओ श्री भगवान को जांच का जिम्मा सौंपा गया. इस पर कार्रवाई करते हुए सदर थाना एसएचओ श्री भगवान ने अपनी टीम के साथ छानबीन शुरू की तो एक के बाद एक खुलासे हुए.
मामले का खुलासा करते हुए सदर थाना प्रभारी श्री भगवान ने बताया कि ढाणा लाडनपुरा गांव के पास 8 साल पहले मिले अर्धजले शव मामले में योगेश व सूरजमल को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि शव रेवाड़ी जिला के ढहिना गांव के गजराज का था. गजराज और कुलदीप दोस्त थे. कुछ मनमुटाव होने पर कुलदीप ने अपने बेटे योगेश व भतीजे सूरजमल के साथ मिलकर गजरात का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था.
प्रभारी ने बताया कि इसके बाद गजराज के शव को गाड़ी में डालकर सूरजमल व योगेश ढाणा लाडनपुर गांव के पास फेंककर जला दिए. उन्होंने बताया कि कुलदीप ने गजराज की बेटी की शादी अपने बेटे से कर दिया. ताकि किसी को भनक भी ना लगे कि गजराज का हत्यारा कुलदीप का ही परिवार होगा.
बता दें कि इस मामले में कुलदीप 14 जुलाई को गिरफ्तार हो चुका है और अब कुलदीप के बेटे व भतीजे को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि इस ब्लाइंड मर्डर मामले में बाकी दोषियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी.