गुरुग्राम: शुक्रवार को शहर के विंग्स सोसाइटी के पास हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस को घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है. जिसमें पुलिस ने खुलासा किया है कि वारदात से पहले हमलावरों ने मृतक शशिपाल उर्फ सन्नी व अनमोल की रेकी भी कराई थी.
पुलिस के अनुसार सोसाइटी के पास युवकों के होने की खबर पुख्ता करने के लिए हमलावरों ने सबसे पहले मोटरसाइकिल पर अपने एक गुर्गे को भेजा था. उसके फोन पर पुष्टि करने के बाद दो स्कूटी पर छह हथियारबंद बदमाश पहुंचे. उन्होंने आते ही मोटरसाइकिल पर जा रहे अनमोल के सिर में मोली मार दी. इसके बाद सोसाइटी में छिपने के लिए भागे सन्नी को भी हमलावरों ने गोली मारकर फरार हो गए. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है.
गौरतलब है कि साइबर सिटी का विंग एनक्लेव बीती देर शाम गोलियों की आवाज से गूंज उठा. यहां बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. अब पुलिस को वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है.
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि विंग्स सोसाइटी के बाहर मोटरसाइकिल पर आया एक युवक दोनों युवकों की रेकी करता है. इसके बाद वो फोन कर पास में बनी झुग्गियों की तरफ चला जाता है. कुछ मिनट में ही दो स्कूटी पर तीन-तीन हमलावर आते हैं और अनमोल को गोली मारते है और दो हमलावर सोसाइटी की तरफ दौड़ते हैं. महज दो मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो जाते हैं.
जॉनी गैंग के मुख्य गुर्गे सन्नी को हमलावरों ने सोसाइटी में घुसकर गोली मारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सन्नी को पांच गोली और अनमोल को एक गोली लगी है. इससे साबित होता है कि हमलावर किसी भी सूरत में सन्नी को जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे. वहीं सन्नी का साथी अंग्रेज गोली चलते ही जान बचाकर भाग गया.
जानकारी के मुताबिक सोसाइटी में दो तरफ से सीढ़ियां बनी हुई हैं. जब अंग्रेज बदमाशों को सन्नी पर गोली चलाता देखा. तो वो दूसरी सीढ़ी पर जाकर छिप गया. जिससे उसकी जान बच गई. वहीं सीसीटीवी फुटेज में सभी हमलावरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है.
वहीं गुरुग्राम पुलिस ने बसई गांव में हुए गैंगवार में समीर नाम के युवक की हत्या मामले में तीन बदमाशों की पहचान कर ली है. ये तीनों बदमाश हरिओम गैंग के गुर्गे बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए तीनों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित कर दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें दबिश दे रही हैं. इस मामले में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.
हालांकि मृतक के परिजनों ने एफआईआर में किसी का नाम नहीं लिखवाया है, लेकिन पुलिस ने मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज में तत्वों के आधार पर इस वारदात में बोड़कला निवासी पवन मेहरा के शामिल होने की बात कही थी. अब इसमें बदमाश राजू व अमित काला का भी नाम जुड़ गया है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में ट्रिपल मर्डर, प्लॉट विवाद में हत्या की आशंका