ETV Bharat / jagte-raho

बहादुरगढ़: फिल्मी स्टाइल में हुआ फैक्ट्री मालिक का अपहरण, फिर पुलिस ने ऐसे छुड़ाया

बहादुरगढ़ में तीन बदमाशों ने मिलकर एक फैक्ट्री के डायरेक्टर का अपहरण कर लिया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

author img

By

Published : May 27, 2020, 9:31 PM IST

police arrested three kidnappers during encounter in bahadurgarh
police arrested three kidnappers during encounter in bahadurgarh

झज्जर: बहादुरगढ़ के दहकोरा गांव में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाशों पर फैक्ट्री के डायरेक्टर का अपहरण करने का आरोप है. तीनों बदमाशों का उपचार नागरिक अस्पताल में चल रहा है.

क्या है मामला?

बहादुरगढ़ में तीनों बदमाशों ने पूरे फिल्मी स्टाइल से एक फैक्ट्री के डायरेक्टर का अपहरण किया. अपहरण के बाद बदमाशों ने फैक्ट्री के डायरेक्टर से ही उसकी पत्नी और पार्टनर को फोन करवाया. फोन पर कहा गया कि एक्सीडेंट हो गया है तुरन्त 50 लाख रुपये लेकर आ जाओ. जब पत्नी को मामला संदिग्ध लगा तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी.

शहर थाना प्रभारी बिजेन्द्र ने साईबर टीम का सहारा लेकर बदमाशों की लोकेशन पता लगाई. जिसके बाद अपराध शाखा पुलिस की दो टीमों ने ऑपरेशन को अंजाम देते हुए फैक्ट्री डायरेक्टर विशाल को छुड़वा लिया और मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया.

बहादुरगढ़ में पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

इस संबंध में डीआईजी अशोक कुमार ने बताया कि सुपर सर्कल प्राईवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में डायरेक्टर विशाल जैन का बदमाशों ने अपहरण कर लिया. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने अपहरण के बाद अपनी भी दो टीमें बना ली थी. बदमाशों की एक टीम दहकौरा गांव में पैसे लेने के लिए पहुंच गई, तो दूसरी टीम जसौरखेड़ी गांव में विशाल जैन को लेकर चली गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुस्तैदी से काम करते हुए दोनों जगहों पर सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया.

डीआईजी अशोक कुमार ने बताया कि दहकौरा गांव में बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया था. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. जिसमें एक बदमाश के पैर में तीन गोली और दो बदमाशों को एक-एक गोली लगी है. उन्होंने बताया कि बदमाशों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इसे भी पढ़ें: फरीदाबाद में सड़क पर घूम रहे युवक को बदमाशों ने चाकू मारकर की लूटपाट

झज्जर: बहादुरगढ़ के दहकोरा गांव में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाशों पर फैक्ट्री के डायरेक्टर का अपहरण करने का आरोप है. तीनों बदमाशों का उपचार नागरिक अस्पताल में चल रहा है.

क्या है मामला?

बहादुरगढ़ में तीनों बदमाशों ने पूरे फिल्मी स्टाइल से एक फैक्ट्री के डायरेक्टर का अपहरण किया. अपहरण के बाद बदमाशों ने फैक्ट्री के डायरेक्टर से ही उसकी पत्नी और पार्टनर को फोन करवाया. फोन पर कहा गया कि एक्सीडेंट हो गया है तुरन्त 50 लाख रुपये लेकर आ जाओ. जब पत्नी को मामला संदिग्ध लगा तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी.

शहर थाना प्रभारी बिजेन्द्र ने साईबर टीम का सहारा लेकर बदमाशों की लोकेशन पता लगाई. जिसके बाद अपराध शाखा पुलिस की दो टीमों ने ऑपरेशन को अंजाम देते हुए फैक्ट्री डायरेक्टर विशाल को छुड़वा लिया और मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया.

बहादुरगढ़ में पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

इस संबंध में डीआईजी अशोक कुमार ने बताया कि सुपर सर्कल प्राईवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में डायरेक्टर विशाल जैन का बदमाशों ने अपहरण कर लिया. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने अपहरण के बाद अपनी भी दो टीमें बना ली थी. बदमाशों की एक टीम दहकौरा गांव में पैसे लेने के लिए पहुंच गई, तो दूसरी टीम जसौरखेड़ी गांव में विशाल जैन को लेकर चली गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुस्तैदी से काम करते हुए दोनों जगहों पर सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया.

डीआईजी अशोक कुमार ने बताया कि दहकौरा गांव में बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया था. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. जिसमें एक बदमाश के पैर में तीन गोली और दो बदमाशों को एक-एक गोली लगी है. उन्होंने बताया कि बदमाशों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इसे भी पढ़ें: फरीदाबाद में सड़क पर घूम रहे युवक को बदमाशों ने चाकू मारकर की लूटपाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.