ETV Bharat / jagte-raho

कैथल पुलिस ने 10 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार - नशा तस्कर गिरफ्तार कैथल

कैथल सीआईए 2 पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त दस लोगों को गिरफ्तार किया है. 26 मई को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 क्विंटल गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था. उसी मामले में इन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

police arrested ten people for drug trafficking in kaithal
नशा तस्करी में पुलिस ने दस लोगों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 11:05 PM IST

कैथल: 26 मई को जिला पुलिस ने 9 क्विंटल गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जांच में पुलिस ने इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सीआईए 2 इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि पिछले महीने जो नशे की एक बड़ी खेप हरियाणा और पंजाब में मध्य प्रदेश से सप्लाई हो रही थी, उसको पकड़ा था. उस केस में जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में 10 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के पूछताछ में सभी ने नशे की खेप की जिम्मेवारी ली है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 12 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है और अभी काफी लोगों की गिरफ्तारी बाकी है.

ये भी पढ़ें: रोहतक PGI से भागे मुजरिम को सिरसा पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है. जो पूरे भारत में नशा सप्लाई करता है. इसमें जो लोग पकड़े गए हैं, उनमें से मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश , हरियाणा, पंजाब राज्यों के लोग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस इनको रिमांड पर लेकर इनसे और भी जानकारी निकालेगी.

सीआईए इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि इनमें से सभी लोगों के पहले भी अपराधिक रिकॉर्ड रहे हैं. नशे का कारोबार करने के मामले में भी इनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी पहले भी कई बार मध्यप्रदेश से नशे की बड़ी खेप लेकर आ चुके हैं.

कैथल: 26 मई को जिला पुलिस ने 9 क्विंटल गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जांच में पुलिस ने इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सीआईए 2 इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि पिछले महीने जो नशे की एक बड़ी खेप हरियाणा और पंजाब में मध्य प्रदेश से सप्लाई हो रही थी, उसको पकड़ा था. उस केस में जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में 10 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के पूछताछ में सभी ने नशे की खेप की जिम्मेवारी ली है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 12 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है और अभी काफी लोगों की गिरफ्तारी बाकी है.

ये भी पढ़ें: रोहतक PGI से भागे मुजरिम को सिरसा पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है. जो पूरे भारत में नशा सप्लाई करता है. इसमें जो लोग पकड़े गए हैं, उनमें से मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश , हरियाणा, पंजाब राज्यों के लोग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस इनको रिमांड पर लेकर इनसे और भी जानकारी निकालेगी.

सीआईए इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि इनमें से सभी लोगों के पहले भी अपराधिक रिकॉर्ड रहे हैं. नशे का कारोबार करने के मामले में भी इनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी पहले भी कई बार मध्यप्रदेश से नशे की बड़ी खेप लेकर आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.