पानीपत: सोनीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर सनौली खुर्द गांव से एक ऐसे झोला छाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. डॉक्टर पर आरोप है कि वो 30 हजार रुपये में महिलाओं के गर्भ का अल्ट्रासाउंड कर गर्भ का लिंग बताता था. जबकी लिंग जांच करना गैरकानूनी है. स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में क्लीनिक संचालक और उसकी एक सहायक महिला पकड़ी गई है. वहीं एक सदस्य मौके से फरार हो गया है.
गौरतलब है कि यमुना किनारे बसे सनौली खुर्द गांव से सोनीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि झोलाछाप डॉक्टर गैर कानूनी तरीके से अल्ट्रासाउंड कर गर्भ में लड़का या लड़की होने की जानकारी देता है.
सूचना पाकर सोनीपत और पानीपत की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की प्लानिंग तैयार की. स्वस्थ विभाग की टीम की तरफ से एक नकली महिला ग्राहक को अल्ट्रासाउंड के लिए क्लीनिक में भेजा गया. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक पर छापेमारी कर दी.
ये भी पढ़ें: जींद: नरवाना के FCI गोदाम में CBI की छापेमारी
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर झोलाछाप डॉक्टर को महिला का अल्ट्रासाउंड गैरकानूनी तरीके से करते हुए पकड़ लिया. पूछताछ में पता लगा कि गैरकानूनी तरीके से 30 हजार रुपये में कोख में पल रहे लड़के या लड़की की जानकारी दी जाती थी. मौके से संचालक व एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं टीम का एक सदस्य मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.
ये भी पढ़ें: पलवल: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंपों पर छापेमारी कर सैंपल भरे