पलवल: भवकुंड चौकी पुलिस ने बुधवार को तीन युवकों को अवैध हथियार सहित लूटपाट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी जानलेवा हमला करने के मामले में पहले ही वांटेड है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पलवल डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि भवकुंड चौकी इंचार्ज विनोद कुमार की टीम क्षेत्र में रात्रि गश्त पर निकले थे. उसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि हुडा सेक्टर-2 से पातली रोड़ पर नाले की पुलिया के पास तीन युवक बाइक व अवैध हथियार सहित लूटपाट की योजना बना रहे हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस ने गाड़ी की बत्ती उतारकर मौके पर दबिश दी. जब पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची. तो आरोपियों ने आम गाड़ी समझकर लूटपाट की नीयत से पुलिस की गाड़ी को रूकवा लिया. जब उस गाड़ी से पुलिस उतरने लगी तो तीनों आरोपी पुलिस को देख भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने काबू कर लिया.
ये भी पढ़ें: शाहाबाद के गांव सिलसिला में सड़क किनारे मिला युवक का शव
पुलिस ने तीनों युवकों की जब तलाशी ली तो उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक लोहे की रॉड व एक लोहे की पाइप बरामद की. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बलराम उर्फ कल्लू निवासी गांव घुघेरा, कल्लन निवासी गांव ककराली व सुमीत निवासी सौरोत कालोनी निवासी होड़ल बताया. आरोपी सुमीत जानलेवा हमला करने के मामले में शामिल है. जिसके खिलाफ होड़ल में मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.