भिवानी: जिले में जहां वाहन चोरी की घटनाएं आम हो गई है. वहीं पुलिस भी इन वाहन चोरों पर लगाम कसने की पुरी तैयारी कर रखी है. भिवानी पुलिस लगातार ऐसे चोरों को शिकंजे में ले रही है. ताजा ममला बावनीखेड़ा का है. जहां सहायक उपनिरीक्षक प्रविण कुमार ने अपनी टीम के साथ मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक ने जिले में वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं. इन्हीं निर्देशों पर अमल करते हुए जिला पुलिस ने वाहनचोर को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम संदीप उर्फ गोलू बताया है. पुलिस प्रवक्ता ने ये भी बता या कि आरोपी ने भिवानी में अनेक स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात कबूल की है. पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिल और एक मोटरसाइकिल का इंजन बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: नकली शराब की फैक्ट्री में छापेमारी, 9 लोग गिरफ्तार