यमुनानगर: जिला सीआईए दो की टीम ने एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
सीआईए दो इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक आरोपी अवैध हथियार के साथ दुसानी बस स्टैंड पर घूम रहा है. जिसके बाद सीआईए ने हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप, गुरविंदर, राजू राणा विपिन व योगेश की टीम का गठन किया गया.
टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया. जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा राउंड बरामद हुए. पूछताछ में आरोपी की पहचान पांसरा निवासी सागर उर्फ गोरु के नाम से हुई.
जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इंचार्ज ने बताया कि आरोपी पर पहले भी 307 का एक मामला दर्ज है. जो कोर्ट में विचाराधीन है.
ये भी पढ़ें: नूंह में खेतों में काम कर रहे व्यक्ति की हत्या