सोनीपत: बरोदा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. उससे पहले अपराधी किस्म के लोग भी यहां पर सक्रिय हो गए हैं, लेकिन सोनीपत पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद है. बुधवार की रात को सोनीपत की नारकोटिक्स सेल ने एक आरोपी को नौ देसी पिस्तौल और 17 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गोहाना में मौजूद था. सोनीपत नारकोटिक्स सेल की टीम उससे पूछताछ कर रही है.
दरअसल सोनीपत नारकोटिक्स सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि खदराई रोड पर एक आरोपी बड़ी संख्या में हथियार के साथ घूम रहा है. जिसके बाद नारकोटिक्स सेल की टीम मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया. जब आरोपी की जांच की गई तो उसके पास से भारी संख्या में पिस्तौल और कारतूस बरामद हुई. आरोपी की पहचान नवीन के रूप में हुई है. जो कि महमूदपुर गांव का रहने वाला है.
इस गिरफ्तारी के बाद नारकोटिक्स सेल इंचार्ज प्रशांत कुमार ने बताया कि हमारे सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार को एक गुप्त सूचना मिली थी कि खदराई रोड पर एक शख्स 9 अवैध पिस्तौल और 17 जिंदा कारतूस के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. जिस सूचना पर हमने कार्रवाई करते हुए नवीन नाम के युवक से 9 अवैध पिस्तौल और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं और इससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: निकिता तोमर हत्याकांड मामले में हर षड्यंत्र की होगी जांच- ओमप्रकाश धनखड़