रेवाड़ी: बैंक में रुपये जमा कराने जा रहे एक व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर दिनदाहड़े 3 लाख रुपये की नगदी व स्कूटी लूटकर फरार हुए बदमाशों में से एक को पुलिस ने धर दबोचा है. शुक्रवार को उसे अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
गौरतलब है कि 6 जनवरी को रेवाड़ी के पत्थरगढ़ी निवासी सौरव गुप्ता गंज बाजार के पास अपनी खल बिनोले की दुकान से 3 लाख रुपये की नकदी स्कूटी की डिग्गी में रखकर शहर के रिंग रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में जमा कराने के लिए जा रहा था. जैसे ही उसने गोल चक्कर के पास नागरिक अस्पताल को जाने वाली गली में स्कूटी मोड़ी तो सामने से एक पैदल व एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे दो युवकों में से एक ने सौरभ की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया. जिससे वो स्कूटी सहित गिर पड़ा.
जब तक सौरभ कुछ समझ पाता. उसका दूसरा साथी तीन लाख की नकदी के साथ स्कूटी लेकर फरार हो गया. शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तबतक बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से रफूचक्कर हो चुके थे.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: अंतरराज्यीय लूट गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार
इस मामले को दर्ज कर पुलिस बदमाशों का सुराग निकालने में लगी हुई थी. आखिरकार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को धर दबोचा. जिसकी पहचान डहीना निवासी विकास कुमार उर्फ कुकी के रूप में हुई है. उसे आज अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.