ETV Bharat / jagte-raho

रेवाड़ी में एटीएम मशीन उखाड़ने वाला एक आरोपी गिरफ्तार - ATM robbing accused arrested rewari

चार मार्च की रात पुलिस लाइन के सामने एसबीआई एटीएम की लूट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशकर चार दिन की रिमांड पर ले रखा है.

one accused arrested for robbing ATM in rewari
रेवाड़ी में एटीएम मशीन उखाड़ने वाले एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 10:46 PM IST

रेवाड़ी: एटीएम मशीन उखाड़ने वाले गिरोह के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. उसकी पहचान तिजारा निवासी इरफान के रूप में हुई है.शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने कोलकाता में भी दो वारदात को अंजाम दिया है. शनिवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

मामले के बारे में बताते हुए सीआईए इंचार्ज और मॉडल थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार ने कहा कि देर शाम सूचना मिली थी कि एक युवक नगर के गढ़ी बोलनी रोड पर सेक्टर 18 के नजदीक कट्टा लेकर घूम रहा है. सूचना के बाद सीआईए और पुलिस की टीम ने मिलकर युवक को दबोच लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना नाम इरफान बताया है.

रेवाड़ी में एटीएम मशीन उखाड़ने वाले एक आरोपी गिरफ्तार

सीआईए इंचार्ज विद्यासागर ने कहा कि पुलिस के सख्ती से पूछताछ में युवक ने एटीएम लूटने की घटना को स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि चार मार्च की रात पुलिस लाइन के सामने एसबीआई एटीएम को काटकर लूटने की वारदात को स्वीकार किया है.

आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ पिकअप गाड़ी में सवार होकर एटीएम बूथ पर पहुंचा. जिसके बाद वह चंद मिनटों में ही एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखी 21.43 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. सीआईए इंचार्ज ने बताया कि उसने कोलकाता में भी दो एटीएम मशीन चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया है.

उन्होंने बताया कि इसके अन्य साथियों की भी पहचान हो चुकी है.उन्हें काबू करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. उन्हें भी जल्द ही आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीआईए इंचार्ज विद्यासागर ने कहा कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस जल्द ही अन्य मामलों का भी खुलासा करेगी.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: एक साल का बच्चा पाया गया कोरोना वायरस का संदिग्ध

रेवाड़ी: एटीएम मशीन उखाड़ने वाले गिरोह के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. उसकी पहचान तिजारा निवासी इरफान के रूप में हुई है.शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने कोलकाता में भी दो वारदात को अंजाम दिया है. शनिवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

मामले के बारे में बताते हुए सीआईए इंचार्ज और मॉडल थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार ने कहा कि देर शाम सूचना मिली थी कि एक युवक नगर के गढ़ी बोलनी रोड पर सेक्टर 18 के नजदीक कट्टा लेकर घूम रहा है. सूचना के बाद सीआईए और पुलिस की टीम ने मिलकर युवक को दबोच लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना नाम इरफान बताया है.

रेवाड़ी में एटीएम मशीन उखाड़ने वाले एक आरोपी गिरफ्तार

सीआईए इंचार्ज विद्यासागर ने कहा कि पुलिस के सख्ती से पूछताछ में युवक ने एटीएम लूटने की घटना को स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि चार मार्च की रात पुलिस लाइन के सामने एसबीआई एटीएम को काटकर लूटने की वारदात को स्वीकार किया है.

आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ पिकअप गाड़ी में सवार होकर एटीएम बूथ पर पहुंचा. जिसके बाद वह चंद मिनटों में ही एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखी 21.43 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. सीआईए इंचार्ज ने बताया कि उसने कोलकाता में भी दो एटीएम मशीन चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया है.

उन्होंने बताया कि इसके अन्य साथियों की भी पहचान हो चुकी है.उन्हें काबू करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. उन्हें भी जल्द ही आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीआईए इंचार्ज विद्यासागर ने कहा कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस जल्द ही अन्य मामलों का भी खुलासा करेगी.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: एक साल का बच्चा पाया गया कोरोना वायरस का संदिग्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.