पलवल: कैंप थाना क्षेत्र से चालक को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर कार और नकदी लूटने वाले एक आऱोपी को होडव की अपराध जांच शाखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकी उसके अन्य पांच साथी फरार हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूटी हुई कार को बरामद कर लिया है.
क्या है मामला?
सीआईए इंचार्ज ने बताया कि इस संबंध में नूंह जिले के गांव रुपहेड़ी निवासी पीड़ित समीन खान ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमे उसने बताया था कि 13 मई की रात को वह पलवल से अपनी स्विफ्ट कार में सीएनजी भरवाकर सिंगार गांव जा रहा था. रात करीब साढ़े 9 बजे केएमपी पुल के नीचे चार युवकों ने कार को रुकवा लिया और सराय गांव तक जाने की बात कही. जिसके बाद पीड़ित ने चारों युवकों को कार में बैठा लिया. पीड़ित जब गांव अटोहां के समीप पहुंचा. तो साइड में बाइक पर दो युवक और आ गए. उसने बताया कि सभी गन प्वाईंट पर पीड़ित को बंधक बनाकर गांव मानपुर के खेतों में ले गए. जहां पर पीड़ित को खेतों में बांध दिया और कार, मोबाइल फोन और 14 हजार 200 रुपये की नकदी को लूटकर फरार हो गए.
सीआईए इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास से सूचना मिली. मुखबिर ने बताया कि गन प्वाइंट पर कार और नकदी लूटने वाला एक आरोपी गांव औरंगाबाद में मौजूद है. जो कहीं बाहर जाने के फिराक में हैं.
सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई. दबिश के दौरान आरोपी को काबू कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आजाद निवासी गांव बहीन बताया. आरोपी ने बताया कि लूट की वारदात में उसके पांच साथी भी थे. पुलिस के कब्जे से लूटी हुई कार को बरामद कर लिया है.
सीआईए इंचार्ज ने बताया कि पुलिस ने आरोपी से उसके साथियों के बारे में पता करने के लिए अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है.
इसे भी पढ़ें: खरखौदा शराब घोटाले में माफिया भूपेंद्र ठेकेदार की रिमांड 4 दिन बढ़ी