ETV Bharat / jagte-raho

सोनीपत: कालूपुर गांव में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या - सोनीपत न्यूज

सोनीपत के कालूपुर गांव में एक 72 साल की बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

old lady murder in kalupur village sonipat
old lady murder in kalupur village sonipat
author img

By

Published : May 26, 2020, 3:15 PM IST

सोनीपत: जिले के कालूपुर गांव में मामूली कहासुनी के बाद हुए झगड़े में एक बुजुर्ग महिला की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

जानकारी के मुताबिक कालूपुर गांव में दो बाइक सवार युवकों को तेज बाइक चलाने से रोकने पर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. दोनों पक्षों में लाठी चलता देख जब बुजुर्ग महिला संतोष बीच बचाव करने आई. तो उस पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से वार करना शुरू कर दिया. जिसके बाद बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की उम्र 72 साल बताई जा रही है. वहीं पुलिस शिकायत मिलने के बाद 20 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कालूपुर गांव में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या

सिटी थाना प्रभारी रवि ने बताया कि उन्हें कालूपुर गांव से शिकायत मिली थी कि एक झगड़ा हुआ है. जिसमें एक संतोष नाम की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

सिटी थाना प्रभारी रवि ने बताया कि कुल 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:रेवाड़ी: खेतों में मिला किसान का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सोनीपत: जिले के कालूपुर गांव में मामूली कहासुनी के बाद हुए झगड़े में एक बुजुर्ग महिला की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

जानकारी के मुताबिक कालूपुर गांव में दो बाइक सवार युवकों को तेज बाइक चलाने से रोकने पर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. दोनों पक्षों में लाठी चलता देख जब बुजुर्ग महिला संतोष बीच बचाव करने आई. तो उस पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से वार करना शुरू कर दिया. जिसके बाद बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की उम्र 72 साल बताई जा रही है. वहीं पुलिस शिकायत मिलने के बाद 20 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कालूपुर गांव में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या

सिटी थाना प्रभारी रवि ने बताया कि उन्हें कालूपुर गांव से शिकायत मिली थी कि एक झगड़ा हुआ है. जिसमें एक संतोष नाम की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

सिटी थाना प्रभारी रवि ने बताया कि कुल 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:रेवाड़ी: खेतों में मिला किसान का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.