सोनीपत: जिले के कालूपुर गांव में मामूली कहासुनी के बाद हुए झगड़े में एक बुजुर्ग महिला की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
जानकारी के मुताबिक कालूपुर गांव में दो बाइक सवार युवकों को तेज बाइक चलाने से रोकने पर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. दोनों पक्षों में लाठी चलता देख जब बुजुर्ग महिला संतोष बीच बचाव करने आई. तो उस पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से वार करना शुरू कर दिया. जिसके बाद बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की उम्र 72 साल बताई जा रही है. वहीं पुलिस शिकायत मिलने के बाद 20 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सिटी थाना प्रभारी रवि ने बताया कि उन्हें कालूपुर गांव से शिकायत मिली थी कि एक झगड़ा हुआ है. जिसमें एक संतोष नाम की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
सिटी थाना प्रभारी रवि ने बताया कि कुल 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:रेवाड़ी: खेतों में मिला किसान का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका