रेवाड़ी: शुक्रवार की शाम शहर के आजाद चौक पर स्थित एक मेडिकल स्टोर के अंदर घुसकर बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल मेडिकल संचालक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं गोली मारने की पूरी वारदात मेडिकल स्टोर के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
पुलिस के अनुसार गांव कालका का रहने वाला मोनू फार्मासिस्ट है. शुक्रवार की शाम को वह आजादपुर स्थित मेडिकल स्टोर पर आया था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर कुछ बदमाश मेडिकल स्टोर पर पहुंचे. इस दौरान एक बदमाश मेडिकल स्टोर का शीशा तोड़कर अंदर दाखिल हो गया और फार्मासिस्ट को गोली मार दी.
गोली मोनू के कंधे को चीरते हुए उसके चेहरे पर जाकर लगी है. जिसके चलते उसकी हालत गंभीर है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं कुछ देर बाद सीआईए इंचार्ज विद्या सागर भी मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की.
थाना प्रभारी राजदीप मौर ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि इस पूरे वारदात की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: सोनीपत शराब घोटाला: SIT ने रोहतक से दबोचा मुख्य आरोपी ASI जयपाल