ETV Bharat / jagte-raho

नूंह में पत्रकार भी नहीं सुरक्षित! घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट की कोशिश

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 4:06 PM IST

नूंह में देर रात हथियारों से लैस बदमाश एक घर में घुसकर लूटपाट करने लगे. तभी परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. परिजनों के शोर मचाने के कारण पड़ोसी जग गए. पड़ोस के लोगों को जगा देख बदमाश मौके से फरार हो गए.

पत्रकार के घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट की कोशिश

नूंह: जिले के पिनगवां में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं. यहां के बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है. आए दिन बदमाश हथियारों से लैस होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मामला देर रात का है, जब बदमाश हथियारों से लैस होकर एक पत्रकार के घर में घुस गए.

लेकिन परिजनों के शोर मचाने पर पड़ोसी जाग गए. पड़ोसियों को जगा देख बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित परिवार की ओर से पिनगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पत्रकार के घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट की कोशिश

कनपटी पर बंदूक सटाकर बना लिए बंधक
रात करीब 2 बजे घर में नकाबपोश हथियारबंद बदमाश शहीद नामक युवक के घर में घुस आए. घर में घुसते ही बदमाशों ने युवक के मां के सिर पर तमंचा सटा दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी.

बगल के कमरे में शहीद सो रहा था. तभी एक बदमाश तेजी से दरवाजे पर धक्का मारकर कमरे में घुस गया. धक्का मारते ही शहीद की बीवी की नींद खुल गई और वो तेजी से शोर मचाने लगी. शोर सुनकर पड़ोसी उठ गए. पड़ोसियों को उठा देख बदमाश तेजी से घर से निकलकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम में बेखौफ बदमाश, पुलिस पर चलाई गोली

पत्रकार भाई से हुआ था पड़ोसी गांव के बदमाशों से कहासुनी
शहीद ने बताया कि उसके पत्रकार भाई कासिम खान से पड़ोसी गांव झिमरावट के कई बदमाशों से कहासुनी हुई थी. जिसका मुकदमा अभी भी थाने में दर्ज है. उन्होंने कहा कि बिरादरी के तौर पर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाशों ने फिर से घर में घुसकर हमला करने का प्रयास किया. पीड़ित ने बताया कि बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस की कुंभकर्ण की नींद सो रही है.

पत्रकार भाई और परिवार को है जान का खतरा: शाहिद
शहीद ने बताया कि उसके पत्रकार भाई और उसके परिवार को क्षति पहुंचाने के लिए बदमाशों ने कई बार हमले किए हैं. जिसका मुकदमा भी थाने में दर्ज कराया गया है. उसने कहा कि थाने में तहरीर देने के बाद भी बदमाश घर में घुसकर हमला करने की फिराक में लगे हैं. शाहिद ने कहा कि उसके पत्रकार भाई और परिवार को पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाए और बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

वहीं पिनगवां थाना प्रभारी शमशुद्दीन ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत मिल गई है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि हम मामले की छानबीन कर रहे हैं और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नूंह: जिले के पिनगवां में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं. यहां के बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है. आए दिन बदमाश हथियारों से लैस होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मामला देर रात का है, जब बदमाश हथियारों से लैस होकर एक पत्रकार के घर में घुस गए.

लेकिन परिजनों के शोर मचाने पर पड़ोसी जाग गए. पड़ोसियों को जगा देख बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित परिवार की ओर से पिनगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पत्रकार के घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट की कोशिश

कनपटी पर बंदूक सटाकर बना लिए बंधक
रात करीब 2 बजे घर में नकाबपोश हथियारबंद बदमाश शहीद नामक युवक के घर में घुस आए. घर में घुसते ही बदमाशों ने युवक के मां के सिर पर तमंचा सटा दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी.

बगल के कमरे में शहीद सो रहा था. तभी एक बदमाश तेजी से दरवाजे पर धक्का मारकर कमरे में घुस गया. धक्का मारते ही शहीद की बीवी की नींद खुल गई और वो तेजी से शोर मचाने लगी. शोर सुनकर पड़ोसी उठ गए. पड़ोसियों को उठा देख बदमाश तेजी से घर से निकलकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम में बेखौफ बदमाश, पुलिस पर चलाई गोली

पत्रकार भाई से हुआ था पड़ोसी गांव के बदमाशों से कहासुनी
शहीद ने बताया कि उसके पत्रकार भाई कासिम खान से पड़ोसी गांव झिमरावट के कई बदमाशों से कहासुनी हुई थी. जिसका मुकदमा अभी भी थाने में दर्ज है. उन्होंने कहा कि बिरादरी के तौर पर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाशों ने फिर से घर में घुसकर हमला करने का प्रयास किया. पीड़ित ने बताया कि बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस की कुंभकर्ण की नींद सो रही है.

पत्रकार भाई और परिवार को है जान का खतरा: शाहिद
शहीद ने बताया कि उसके पत्रकार भाई और उसके परिवार को क्षति पहुंचाने के लिए बदमाशों ने कई बार हमले किए हैं. जिसका मुकदमा भी थाने में दर्ज कराया गया है. उसने कहा कि थाने में तहरीर देने के बाद भी बदमाश घर में घुसकर हमला करने की फिराक में लगे हैं. शाहिद ने कहा कि उसके पत्रकार भाई और परिवार को पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाए और बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

वहीं पिनगवां थाना प्रभारी शमशुद्दीन ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत मिल गई है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि हम मामले की छानबीन कर रहे हैं और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;-  पिनगवां में बेखौफ घूम रहे हथियारबंद बदमाश, रात में घर में घुसे बदमाश, मामला दर्ज 
नूंह जिले के पिनगवां खंड में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं। यहां बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं देखा जा रहा हैं। आए दिन हथियारों से लैस होकर बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। देर रात हथियारों से लैस बदमाश एक घर में घुस आए, लेकिन परिजनों के शोर मचाने पर पड़ोसी जाग उठे। पुलिस को फोन करने के बाद बदमाश मौके से भाग गए। इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से पिनगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। पिनगवां निवासी साहिद खान ने पुलिस को दी हुई शिकायत में कहा कि  रात करीब 2  बजे घर में नकाबपोश हथियारबंद बदमाश घर में घुस आए। घर में माता का कमरा खुलवाकर सिर पर तमंचा लगा दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बराबर कमरे में पत्नी व बच्चों के साथ मैं भी सो रहा था। एक बदमाश ने दरवाजे में तेज धक्का देकर कमरे में घुस गया। नींद से जागकर पत्नी द्वारा शोर मचाने पर सभी जाग गए। बदमाशों को हथियारों से लैस देखकर तेज शोच मचाया तो पड़ोसी भी जाग उठे। पड़ोसियों को आते देख और पुलिस को फोन करते देख बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने कहा कि बड़े भाई कासिम खान पत्रकार से झिमरावट गांव के कई बदमाशों से कहासुनी हुई थी। जिसका मुकदमा भी थाने में दर्ज हुआ। बिरादरी तौर पर फैसला करने का भी प्रयास हुआ, लेकिन अब बदमाशों का फिर घर में घुसकर ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने कहा कि उक्त बदमाशों बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अवैध खनन, लूट, डकैती, हत्या जैसे मुकदमों उक्त बदमाश शामिल है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पिनगवां थाना प्रभारी शमशुद्दीन के मुताबिक  पीड़ित द्वारा शिकायत मिल गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।   बाइट ;- सहीद खान पीड़ित शिकायतकर्ता बाइट ;- समसुद्दीन पिनगवां थाना प्रभारी। संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।   नोट : श्री मान जी यह जो घटना हुई है यह कासिम पत्रकार के परिवार के साथ हुई है इसमें कासिम पत्रकार और उसके परिवार को जान का खतरा है इसी घटना की वजह से सही तरह से काम करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपसे सहयोग की अपील है न केवल कुछ दिन के लिए स्पेशल खबरें मंगवाई जाएं बल्कि पुलिस तथा सरकार से भी पत्रकार की मदद कराई जाए जिस गिरोह की बार-बार हरकतें पत्रकार व उसके परिवार के साथ हो रही हैं और बेहद ही खतरनाक गैंग है इनके पास अवैध हथियारों का जखीरा है और लूट डकैती हत्या अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत दर्जनों मुकदमे दर्ज है मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि ना केवल आप खबरों के मामले में सहयोग करेंगे बल्कि पुलिस व सरकार से भी मेरी मदद कराएंगे  धन्यवाद    
Body:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;-  पिनगवां में बेखौफ घूम रहे हथियारबंद बदमाश, रात में घर में घुसे बदमाश, मामला दर्ज 
नूंह जिले के पिनगवां खंड में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं। यहां बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं देखा जा रहा हैं। आए दिन हथियारों से लैस होकर बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। देर रात हथियारों से लैस बदमाश एक घर में घुस आए, लेकिन परिजनों के शोर मचाने पर पड़ोसी जाग उठे। पुलिस को फोन करने के बाद बदमाश मौके से भाग गए। इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से पिनगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। पिनगवां निवासी साहिद खान ने पुलिस को दी हुई शिकायत में कहा कि  रात करीब 2  बजे घर में नकाबपोश हथियारबंद बदमाश घर में घुस आए। घर में माता का कमरा खुलवाकर सिर पर तमंचा लगा दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बराबर कमरे में पत्नी व बच्चों के साथ मैं भी सो रहा था। एक बदमाश ने दरवाजे में तेज धक्का देकर कमरे में घुस गया। नींद से जागकर पत्नी द्वारा शोर मचाने पर सभी जाग गए। बदमाशों को हथियारों से लैस देखकर तेज शोच मचाया तो पड़ोसी भी जाग उठे। पड़ोसियों को आते देख और पुलिस को फोन करते देख बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने कहा कि बड़े भाई कासिम खान पत्रकार से झिमरावट गांव के कई बदमाशों से कहासुनी हुई थी। जिसका मुकदमा भी थाने में दर्ज हुआ। बिरादरी तौर पर फैसला करने का भी प्रयास हुआ, लेकिन अब बदमाशों का फिर घर में घुसकर ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने कहा कि उक्त बदमाशों बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अवैध खनन, लूट, डकैती, हत्या जैसे मुकदमों उक्त बदमाश शामिल है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पिनगवां थाना प्रभारी शमशुद्दीन के मुताबिक  पीड़ित द्वारा शिकायत मिल गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।   बाइट ;- सहीद खान पीड़ित शिकायतकर्ता बाइट ;- समसुद्दीन पिनगवां थाना प्रभारी। संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।   नोट : श्री मान जी यह जो घटना हुई है यह कासिम पत्रकार के परिवार के साथ हुई है इसमें कासिम पत्रकार और उसके परिवार को जान का खतरा है इसी घटना की वजह से सही तरह से काम करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपसे सहयोग की अपील है न केवल कुछ दिन के लिए स्पेशल खबरें मंगवाई जाएं बल्कि पुलिस तथा सरकार से भी पत्रकार की मदद कराई जाए जिस गिरोह की बार-बार हरकतें पत्रकार व उसके परिवार के साथ हो रही हैं और बेहद ही खतरनाक गैंग है इनके पास अवैध हथियारों का जखीरा है और लूट डकैती हत्या अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत दर्जनों मुकदमे दर्ज है मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि ना केवल आप खबरों के मामले में सहयोग करेंगे बल्कि पुलिस व सरकार से भी मेरी मदद कराएंगे  धन्यवाद    
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;-  पिनगवां में बेखौफ घूम रहे हथियारबंद बदमाश, रात में घर में घुसे बदमाश, मामला दर्ज 
नूंह जिले के पिनगवां खंड में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं। यहां बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं देखा जा रहा हैं। आए दिन हथियारों से लैस होकर बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। देर रात हथियारों से लैस बदमाश एक घर में घुस आए, लेकिन परिजनों के शोर मचाने पर पड़ोसी जाग उठे। पुलिस को फोन करने के बाद बदमाश मौके से भाग गए। इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से पिनगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। पिनगवां निवासी साहिद खान ने पुलिस को दी हुई शिकायत में कहा कि  रात करीब 2  बजे घर में नकाबपोश हथियारबंद बदमाश घर में घुस आए। घर में माता का कमरा खुलवाकर सिर पर तमंचा लगा दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बराबर कमरे में पत्नी व बच्चों के साथ मैं भी सो रहा था। एक बदमाश ने दरवाजे में तेज धक्का देकर कमरे में घुस गया। नींद से जागकर पत्नी द्वारा शोर मचाने पर सभी जाग गए। बदमाशों को हथियारों से लैस देखकर तेज शोच मचाया तो पड़ोसी भी जाग उठे। पड़ोसियों को आते देख और पुलिस को फोन करते देख बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने कहा कि बड़े भाई कासिम खान पत्रकार से झिमरावट गांव के कई बदमाशों से कहासुनी हुई थी। जिसका मुकदमा भी थाने में दर्ज हुआ। बिरादरी तौर पर फैसला करने का भी प्रयास हुआ, लेकिन अब बदमाशों का फिर घर में घुसकर ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने कहा कि उक्त बदमाशों बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अवैध खनन, लूट, डकैती, हत्या जैसे मुकदमों उक्त बदमाश शामिल है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पिनगवां थाना प्रभारी शमशुद्दीन के मुताबिक  पीड़ित द्वारा शिकायत मिल गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।   बाइट ;- सहीद खान पीड़ित शिकायतकर्ता बाइट ;- समसुद्दीन पिनगवां थाना प्रभारी। संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।   नोट : श्री मान जी यह जो घटना हुई है यह कासिम पत्रकार के परिवार के साथ हुई है इसमें कासिम पत्रकार और उसके परिवार को जान का खतरा है इसी घटना की वजह से सही तरह से काम करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपसे सहयोग की अपील है न केवल कुछ दिन के लिए स्पेशल खबरें मंगवाई जाएं बल्कि पुलिस तथा सरकार से भी पत्रकार की मदद कराई जाए जिस गिरोह की बार-बार हरकतें पत्रकार व उसके परिवार के साथ हो रही हैं और बेहद ही खतरनाक गैंग है इनके पास अवैध हथियारों का जखीरा है और लूट डकैती हत्या अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत दर्जनों मुकदमे दर्ज है मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि ना केवल आप खबरों के मामले में सहयोग करेंगे बल्कि पुलिस व सरकार से भी मेरी मदद कराएंगे  धन्यवाद    
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.