नूंह: जिले के पिनगवां में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं. यहां के बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है. आए दिन बदमाश हथियारों से लैस होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मामला देर रात का है, जब बदमाश हथियारों से लैस होकर एक पत्रकार के घर में घुस गए.
लेकिन परिजनों के शोर मचाने पर पड़ोसी जाग गए. पड़ोसियों को जगा देख बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित परिवार की ओर से पिनगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कनपटी पर बंदूक सटाकर बना लिए बंधक
रात करीब 2 बजे घर में नकाबपोश हथियारबंद बदमाश शहीद नामक युवक के घर में घुस आए. घर में घुसते ही बदमाशों ने युवक के मां के सिर पर तमंचा सटा दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी.
बगल के कमरे में शहीद सो रहा था. तभी एक बदमाश तेजी से दरवाजे पर धक्का मारकर कमरे में घुस गया. धक्का मारते ही शहीद की बीवी की नींद खुल गई और वो तेजी से शोर मचाने लगी. शोर सुनकर पड़ोसी उठ गए. पड़ोसियों को उठा देख बदमाश तेजी से घर से निकलकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम में बेखौफ बदमाश, पुलिस पर चलाई गोली
पत्रकार भाई से हुआ था पड़ोसी गांव के बदमाशों से कहासुनी
शहीद ने बताया कि उसके पत्रकार भाई कासिम खान से पड़ोसी गांव झिमरावट के कई बदमाशों से कहासुनी हुई थी. जिसका मुकदमा अभी भी थाने में दर्ज है. उन्होंने कहा कि बिरादरी के तौर पर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाशों ने फिर से घर में घुसकर हमला करने का प्रयास किया. पीड़ित ने बताया कि बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस की कुंभकर्ण की नींद सो रही है.
पत्रकार भाई और परिवार को है जान का खतरा: शाहिद
शहीद ने बताया कि उसके पत्रकार भाई और उसके परिवार को क्षति पहुंचाने के लिए बदमाशों ने कई बार हमले किए हैं. जिसका मुकदमा भी थाने में दर्ज कराया गया है. उसने कहा कि थाने में तहरीर देने के बाद भी बदमाश घर में घुसकर हमला करने की फिराक में लगे हैं. शाहिद ने कहा कि उसके पत्रकार भाई और परिवार को पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाए और बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
वहीं पिनगवां थाना प्रभारी शमशुद्दीन ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत मिल गई है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि हम मामले की छानबीन कर रहे हैं और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.