ETV Bharat / jagte-raho

बढ़ती लूटपाट के कारण व्यापारियों ने किया प्रदर्शन - बढ़ते अपराध के कारण व्यापारियों का प्रदर्शन हिसार

नारनौंद कस्बे में बढ़ती लूटपाट और फिरौती की वारदातों को लेकर शुक्रवार को व्यापारियों और दुकानदारों ने प्रदर्शन किया.

merchants protest against police administration in hisar
बढ़ती लूटपाट के कारण व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 6:42 PM IST

हिसार: नारनौंद कस्बे के सभी व्यापारियों और दुकानदारों ने शुक्रवार को पूरे मार्केट को बंद कर किया. सुबह 10 बजे व्यापारियों ने नारनौंद की अनाज मंडी में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उसके बाद कस्बे के जींद हांसी रोड़ पर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर उपमण्डल कार्यालय में पहुंचे. जहां पर डीएसपी से मुलाकात की और उन्हें तीन दिन का अल्टीमेटम दिया.

लूटपाट को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

इस संबंध में व्यापारी फूल कुमार ने कहा कि नारनौंद में पिछले काफी समय से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. अवैध वसूली और लूटपाट की घटनाओं में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने बताया कि कस्बे में आए दिन हो रही लूटपाट और फिरौती मांगने जैसी घटनाए बहुत बढ़ गई हैं. जिसको लेकर कस्बे के दुकानदारों और व्यापारियों में भय का माहौल है.

हिसार में बढ़ती लूटपाट के कारण व्यापारियों ने किया प्रदर्शन.

पुलिस नहीं कर रही मामले में कार्रवाई: दुकानदार

दुकानदार राजीव ने बताया कि 21 फरवरी को कस्बे के एक मिल मालिक धर्मपाल मित्तल से दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर 41 हजार रुपये की लूट कर ली थी. वारदात को 15 दिन बीत जाने के बाद भी बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं वीरवार को भी एक युवक ने एक दुकानदार से अवैध वसूली की धमकी दी और पैसे नहीं देने पर दो दिन बाद गोली मारकर जान लेने के धमकी दी है. जिसको लेकर व्यापारियों का सब्र का बांध टूट गया. जिसको लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया.

व्यापारियों ने पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर तीन दिन में धर्मपाल मित्तल की मिल से हुई लूट के आरोपियों को पकड़ा नहीं गया, तो वो कोई बड़ा निर्णय लेने पर मजबूर हो जाएंगे.

वहीं मामले में नारनौंद के डीएसपी जोगेन्द्र राठी ने कहा की धर्मपाल मित्तल से लूट मामले में पुलिस पूरी ईमानदारी से अपना कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले में साइबर सेल और सीआईए की टीमें गठित की हुई हैं. दुकानदार से अवैध वसूली के मामले में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर रात को ही जेल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि लूट के आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


इसे भी पढ़ें: महिला अपराध जरूर बढ़ा लेकिन बच्चों के अपराध में कमी आई है: गृह मंत्री

हिसार: नारनौंद कस्बे के सभी व्यापारियों और दुकानदारों ने शुक्रवार को पूरे मार्केट को बंद कर किया. सुबह 10 बजे व्यापारियों ने नारनौंद की अनाज मंडी में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उसके बाद कस्बे के जींद हांसी रोड़ पर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर उपमण्डल कार्यालय में पहुंचे. जहां पर डीएसपी से मुलाकात की और उन्हें तीन दिन का अल्टीमेटम दिया.

लूटपाट को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

इस संबंध में व्यापारी फूल कुमार ने कहा कि नारनौंद में पिछले काफी समय से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. अवैध वसूली और लूटपाट की घटनाओं में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने बताया कि कस्बे में आए दिन हो रही लूटपाट और फिरौती मांगने जैसी घटनाए बहुत बढ़ गई हैं. जिसको लेकर कस्बे के दुकानदारों और व्यापारियों में भय का माहौल है.

हिसार में बढ़ती लूटपाट के कारण व्यापारियों ने किया प्रदर्शन.

पुलिस नहीं कर रही मामले में कार्रवाई: दुकानदार

दुकानदार राजीव ने बताया कि 21 फरवरी को कस्बे के एक मिल मालिक धर्मपाल मित्तल से दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर 41 हजार रुपये की लूट कर ली थी. वारदात को 15 दिन बीत जाने के बाद भी बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं वीरवार को भी एक युवक ने एक दुकानदार से अवैध वसूली की धमकी दी और पैसे नहीं देने पर दो दिन बाद गोली मारकर जान लेने के धमकी दी है. जिसको लेकर व्यापारियों का सब्र का बांध टूट गया. जिसको लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया.

व्यापारियों ने पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर तीन दिन में धर्मपाल मित्तल की मिल से हुई लूट के आरोपियों को पकड़ा नहीं गया, तो वो कोई बड़ा निर्णय लेने पर मजबूर हो जाएंगे.

वहीं मामले में नारनौंद के डीएसपी जोगेन्द्र राठी ने कहा की धर्मपाल मित्तल से लूट मामले में पुलिस पूरी ईमानदारी से अपना कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले में साइबर सेल और सीआईए की टीमें गठित की हुई हैं. दुकानदार से अवैध वसूली के मामले में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर रात को ही जेल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि लूट के आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


इसे भी पढ़ें: महिला अपराध जरूर बढ़ा लेकिन बच्चों के अपराध में कमी आई है: गृह मंत्री

Last Updated : Mar 6, 2020, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.