फतेहाबाद: पीड़िता के आरोपों के अनुसार उसका पति उसे रस्सियों से बांधकर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता है और यहां तक की संबंधों के दौरान उल्टी-सीधी चीजों का भी इस्तेमाल करता है. हद तो तब पार हो गई जब बुधवार रात पीड़िता को परिवार के सामने निर्वस्त्र कर रस्सियों से बांधा और फिर अप्राकृतिक संबंध बनाने से मना करने पर जहर पिलाकर मारने की कोशिश की गई.
पीड़ित महिला ने बताया कि कीटनाशक स्प्रे उसके कपड़ों पर बिखर गई और किसी तरह वह अपने आप को वहां से बचा कर घर से बाहर आ गई. इसके बाद पड़ोस में मामला पता चलने पर पड़ोसियों की मदद से वह अस्पताल पहुंची. पीड़िता ने बताया कि शादी में मायकेवालों ने बुलेट दी थी लेकिन अब उसका पति 10 लाख रुपये वाली कार की डिमांड कर रहा था. उसके साथ लगातार मारपीट की जा रही थी.
इस मामले की पुलिस को शिकायत दे दी गई है. रतिया थाना में जांच अधिकारी शिक्षा देवी ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज कर आरोपी पति और ससुराल वालों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़िता का अस्पताल में इलाज जारी है और आरोपी पति व ससुराल वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.