फतेहाबाद: मां की मौत के बाद बेटे द्वारा भी भाखड़ा नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस और गोताखोरों की टीम के द्वारा लगातार भाखड़ा नहर में युवक के शव की तलाश की जा रही है.
गौरतलब है कि मंगलवार को नंगल गांव की रहने वाली 65 साल की दयावंती का शव उसके घर के आंगन में मिला था. महिला के सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था और जांच जारी है.
वहीं अचानक बुधवार की सुबह मृतक महिला दयावंती के छोटे बेटे मुकेश ने भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी. मुकेश की स्कूटी और चप्पल भाखड़ा नहर के किनारे मिली. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों के द्वारा नहर में मुकेश के शव की तलाश शुरू की गई.
मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि मंगलवार को गांव नंगल में 65 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया था. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
बुधवार की सुबह परिजनों द्वारा सूचना मिली कि उनके छोटे बेटे मुकेश ने आत्महत्या की है. जिसके बाद पुलिस भाखड़ा नहर में गोताखोरों की मदद से शव की तलाश कर रही है. मुकेश की स्कूटी और चप्पल नहर किनारे मिली है. उसी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. शव मिलने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: पानीपत: पति ने डेढ़ साल तक पत्नी को टॉयलेट में बंद रखा, ये वजह आई सामने