रेवाड़ी: महेंद्रगढ़ रोड स्थित राधा-कृष्ण कॉलोनी में एक युवक पर पत्नी की चाकू से वार कर हत्या करने का आरोप लगा है. युवक ने चार साल पहले लव मैरिज की थी. जिसके बाद दोनों में परिवारिक कलह की वजह से तलाक हो गया. उसके बाद आरोपी पति पत्नी से मिलने उसके घर पहुंचा और चाकू से वार कर अपनी तलाकशुदा पत्नी मधु को मौत के घाट उतार दिया. रामपुर थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
रामपुर थाना प्रभारी और मुंशी लाइन हाजिर
आरोपी पति जब पत्नी के घर आकर झगड़ा कर रहा था. तो परिजनों ने इसकी सूचना रामपुरा पुलिस को दी. लेकिन रामपुरा पुलिस समय पर नहीं पहुंच सकी. पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आने पर एसपी नाजनीन भसीन ने रामपुरा थाना प्रभारी और मुंशी को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया. उसके जगह सदर थाना प्रभारी नीरज को रामपुरा थाने का चार्ज सौंप दिया.
मामले के बारे में बताते हुए थाना प्रभारी नीरज ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ के गांव पड़तल भोजावास निवासी मधु ने चार साल पहले नवीन से लव मैरिज की थी. नवीन नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के गांव बूढ़वाल का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि एक साल पहले दोनों के बीच तलाक हो गया. जिसके बाद मृतका मधु अपनी तीन साल की बेटी चंचल के साथ राधा-कृष्ण कॉलोनी में अपनी बहन के पास रह रही थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि देर शाम आरोपी नितिन भी राधा के घर पहुंच गया. वहां पर नितिन और मधु के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद नितिन ने चाकू निकाल कर उसके पेट में कई वार कर दिए. चाकू लगने से मधु गंभीर रूप से घायल हो गई.
घायल पत्नी को आरोपी नितिन ही ट्रामा सेंटर इलाज कराने के लिए ले गया. वहां चिकित्सकों ने मधु की हालत नाजूक देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. जहां उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी नीरज ने बताया कि रेवाड़ी सीआईए की टीम ने आरोपी नितिन को देर रात गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:शराब घोटाले पर रणदीप सुरजेवाला- सरकार जांच कर रही है या 'कवरअप'?