पानीपत: पानीपत के उरलाना कला गांव में एक पति ने बेहरमी से पत्नी की तलवार से काटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा. वहीं हत्या के बाद से आरोपी पति रोहताश फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उरलाना कला गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रोहताश नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी सुमन को तलवार से बुरी तरह काट दिया. हमले में घायल सुमन ने मौके पर दम तोड़ दिया. मृतका के परिजनों के मुताबिक करीब नौ साल पहले सुमन की रोहताश से शादी हुई थी. शादी के बाद से ही रोहताश सुमन के साथ मारपीट करता था. लेकिन बुधवार दोपहर रोहताश ने तलवार से हमला कर सुमन की निर्मम हत्या कर दी.
यह खबर भी पढ़ें: फतेहाबाद: बीमा के रुपए के लिए पत्नी का मर्डर ! पति के खिलाफ FIR दर्ज
घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने सुमन के शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.