करनाल: उत्तम नगर में मायके में आई पत्नी अंजू पर उसके ही पति ने चाकू से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया. घायल अंजू के परिजनों ने बताया कि पति -पत्नी में काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था. जिसके कारण पति सुनील ने अंजू के मायके आकर उसपर जानलेवा हमला किया. मामले के बाद पुलिस अस्पताल पहुंच कर अंजू के बयान पर पति सुनील के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या है मामला
अंजू के परिजनों ने बताया कि दो साल पहले उसकी शादी करनाल के बरसत गांव के सुनील से हुई थी. शादी के बाद से ही सुनील अंजू को दहेज के लिए परेशान कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा भी होता था. जिसको पंचायत ने सुलह करा दिया. परिजनों ने बताया कि सुलह के बाद भी पति-पत्नी के बीच आपसी मनमुटाव चल रहा था. जिसके बाद पत्नी अंजू मायके आ गई. आरोपी सुनील अपने दोस्त के साथ अंजू से मिलने के लिए मायके आया और कल रात दोनों ने मिलकर अंजू के गले पर चाकू से वार किया. अंजू के शोर मचाने पर परिजन जग गए और अंजू की तरफ भागे. परिजनों को देख सुनील अपने दोस्त के साथ मौके पर से भाग गया. परिजनों ने बताया कि अंजू का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: हिसार कोर्ट परिसर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एएसआई पर किया हमला, हुए फरार
खतरे से बाहर है अंजू: डॉक्टर
इलाज कर रहे डॉक्टर कमल चराया ने बताया कि लड़की अंजू के गले पर चाकू से वार किया गया है. उन्होंने कहा कि अंजू के गले पर 12 सेंटीमीटर का घाव है और उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि अंजू की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. इंजेक्शन के माध्यम से घाव को कवर करने की कोशिश की जा रही है.
जल्द करेंगे आरोपी को गिरफ्तार: पुलिस
जांच अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि घायल अंजू के बयान पर हमने उसके आरोपी पति सुनील पर मामला दर्ज कर लिया है. हम जल्द ही सुनील को गिरफ्तार कर लेंगे.