हिसार: जिला एसटीएफ ने अंतरराज्यीय अफीम गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के दो सदस्यों से 2 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद बरामद की है. पुलिस ने महिला को भी अफीम सहित पकड़ा है. पुलिस ने रानियां थाना सिरसा में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
एसटीएस प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशा पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत उपनिरक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में सिरसा जिले के रानिया थाना क्षेत्र से मध्यप्रदेश निवासी सुरेश रामनिवास को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एसटीएफ ने 2 किलो 300 ग्राम अफीम भी बरामद की है.
उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने उनके पास से एक गाड़ी भी बरामद की है. आरोपियों पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना रानियां जिला सिरसा में केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि इस मामले में असली सप्लायर कौन है. पुलिस असली सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि एक महिला को भी अफीम तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से युवक का कटा हाथ, मां ने अनिल विज से लगाई न्याय की गुहार