भिवानी: जिले में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. आए दिन अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला भिवानी शहर का है. जहां नकाबपोश चोरों ने एक प्राइवेट बैंक एटीएम का शटर काटकर 32 लाख की चोरी कर आसानी से फरार हो गए और पुलिस को पता तक नहीं चला.
एटीएम का गार्ड जब सुबह यहां पहुंचा तो देखा कि एटीएम का शटर काटकर पैसे उड़ा लिए गए हैं. जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने बैंक अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी की जांच की.
सीसीटीवी पर किया स्प्रे
सीसीटीवी की जांच में पता चला कि चोरों ने एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी पर स्प्रे मार दिया था, लेकिन पड़ोस की दूकान में लगे सीसीटीवी में ये पूरी वारदात कैद हो गई. सीसीटीवी देखने पर पता चला कि चोरों को इतनी बड़ी चोरी को अंजाम देने में सिर्फ 10 मिनट का वक्त लगा.
ये भी पढ़ें: हिसार में दाल मिल में 2 मिनट में सवा 2 लाख रुपये की लूट, CCTV में कैद वारदात
सीसीटीवी देखने पर पता चलता है कि एक क्रेटा गाड़ी आती है. जिसमें से कुछ नकाबपोश बदमाश उतरते हैं. और एटीएम काटकर पैसे निकाल कर फरार हो जाते हैं. जानकारी के अनुसार एटीएम में रात 10 बजे तक गार्ड होता है. उसके बाद गार्ड ताला बंद कर घर चला जाता है. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में लग गई है.