कैथल: दिन प्रतिदिन शहर में ठगी के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन फिर भी लोग सबक नहीं लेते. अनजान व्यक्ति की बातों में आकर लाखों रुपए उसको दे देते हैं. जिससे बाद में ठगी का शिकार हो जाते हैं. ताजा मामला रितु नाम की लड़की का है. जिससे ठगों ने 56 लाख रुपये की ठग लिए.
क्या है मामला?
रितु जिले में ही एक कोचिंग सेंटर पर विदेश जाने के लिए कोचिंग ले रही थी. उसकी मुलाकात वहीं पर कोचिंग ले रही एक लड़की से हो जाती है. जो उसको कहती है कि हमारा कोई जानकार है जो ऑस्ट्रेलिया भेजने का काम करता है.
उसकी बातों में आकर रितु उस लड़की की मां से और पंजाब के ताहिर नाम के व्यक्ति से मिली. जिससे उनकी पैसे की लेनदेन की बात हुई. उसके बाद रितु ने कुछ पैसे ताहिर के अकाउंट में डाल दिए और कुछ ताहिर की पत्नी के अकाउंट में डाल दिए. बाद में उसे पता चला कि वो ठगी का शिकार हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस : दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान में नए मामले, हैदराबाद में आपात बैठक
मामले के बारे में बताते हुए थाना प्रभारी प्रह्लाद राय ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. फिलहाल हमने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
उन्होंने जिले के लोगों को संदेश देते हुए कहा कि ऐसे ही किसी व्यक्ति पर भरोसा ना करें. खासकर जो बाहर जाने के लिए पैसे देते हैं, क्योंकि आज के समय में लोग काफी ठगी का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कबूतरबाजों से बचकर रहें.
थाना प्रभारी ने कहा कि अगर किसी को बाहर जाने के लिए पैसे देते हैं. तो उसकी पुलिस वेरिफिकेशन कराएं और यह ध्यान रखें कि वह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है या नहीं.