ETV Bharat / jagte-raho

फतेहाबाद: आवारा पशुओं के चलते दो गांवों में चलीं लाठियां, दो किसान गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Jan 24, 2020, 9:12 PM IST

गांव रतनगढ़ हरियाणा-पंजाब सीमा के पास पड़ता है. पंजाब के किसान अपने आवारा पशु हरियाणा की सीमा में छोड़ जाते हैं. इन पशुओं के द्वारा किसानों की फसल खराब की जाती है. जिसके चलते किसान इन आवारा पशुओं को आसपास के इलाकों में छोड़ने की कोशिश करते हैं. इन्हीं आवारा पशुओं को लेकर आज किसानों के बीच भिड़ंत हो गई.

farmers of two villages fight on stray animals in fatehabad
आवारा पशुओं को लेकर दो गांवों के किसानों में चलीं लाठियां

फतेहाबाद: रतिया इलाके में आवारा पशुओं को रतिया शहर में छोड़ने को लेकर गांव रतनगढ़ के किसानों के साथ रतिया के किसानों की भिड़ंत हो गई. बवाल में दोनों गांवों के किसानों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाई. जिसमें दो किसानों को गंभीर चोटें आई हैं.

पंजाब के किसान रतिया में छोड़ जाते हैं आवारा पशु
किसानों ने बताया कि पंजाब के किसान उनके गांव में आवारा पशुओं को छोड़ जाते हैं. जिसके कारण उनकी फसलों को ये आवारा पशु चर जाते हैं. रतनगढ़ के किसानों ने बताया कि इन आवारा पशुओं को लेकर वो रतिया शहर में स्थित गौशाला में छोड़ने जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में ही रतिया के किसानों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. जिसको लेकर दोनों गावों के किसानों के बीच झगड़ा हो गया. मारपीट के इस मामले में दो किसानों के साथ-साथ कई अन्य किसानों को भी चोटें आई है. जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई.मामले के बारे में बताते हुए रतनगढ़ के किसान बलविंदर सिंह बताते हैं कि पंजाब के किसान आवारा पशुओं को यहां छोड़ जाते हैं. जिसको लेकर दोनों गांवो के किसान आपस में लड़ रहे हैं.

आवारा पशुओं को लेकर दो गांवों के किसानों में चलीं लाठियां

इसे भी पढ़ें: फरीदाबाद में 'अन्नदाता' परेशान, खून-पसीने की मेहनत को रौंद देते हैं जानवर

वहीं मामले के बारे में डीएसपी धर्मबीर पुनिया ने कहा कि आवारा पशुओं को लेकर किसानों के झगड़े की बात सामने आई है. किसानों के बयान दर्ज करके पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि गांव रतनगढ़ हरियाणा-पंजाब सीमा के पास पड़ता है. पंजाब के किसान अपने आवारा पशु हरियाणा की सीमा में छोड़ जाते हैं. इन पशुओं के द्वारा किसानों की फसल खराब की जाती है. जिसके चलते किसान इन आवारा पशुओं को आसपास के इलाकों में छोड़ने की कोशिश करते हैं. इन्हीं आवारा पशुओं को लेकर आज किसानों के बीच भिड़ंत हो गई

फतेहाबाद: रतिया इलाके में आवारा पशुओं को रतिया शहर में छोड़ने को लेकर गांव रतनगढ़ के किसानों के साथ रतिया के किसानों की भिड़ंत हो गई. बवाल में दोनों गांवों के किसानों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाई. जिसमें दो किसानों को गंभीर चोटें आई हैं.

पंजाब के किसान रतिया में छोड़ जाते हैं आवारा पशु
किसानों ने बताया कि पंजाब के किसान उनके गांव में आवारा पशुओं को छोड़ जाते हैं. जिसके कारण उनकी फसलों को ये आवारा पशु चर जाते हैं. रतनगढ़ के किसानों ने बताया कि इन आवारा पशुओं को लेकर वो रतिया शहर में स्थित गौशाला में छोड़ने जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में ही रतिया के किसानों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. जिसको लेकर दोनों गावों के किसानों के बीच झगड़ा हो गया. मारपीट के इस मामले में दो किसानों के साथ-साथ कई अन्य किसानों को भी चोटें आई है. जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई.मामले के बारे में बताते हुए रतनगढ़ के किसान बलविंदर सिंह बताते हैं कि पंजाब के किसान आवारा पशुओं को यहां छोड़ जाते हैं. जिसको लेकर दोनों गांवो के किसान आपस में लड़ रहे हैं.

आवारा पशुओं को लेकर दो गांवों के किसानों में चलीं लाठियां

इसे भी पढ़ें: फरीदाबाद में 'अन्नदाता' परेशान, खून-पसीने की मेहनत को रौंद देते हैं जानवर

वहीं मामले के बारे में डीएसपी धर्मबीर पुनिया ने कहा कि आवारा पशुओं को लेकर किसानों के झगड़े की बात सामने आई है. किसानों के बयान दर्ज करके पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि गांव रतनगढ़ हरियाणा-पंजाब सीमा के पास पड़ता है. पंजाब के किसान अपने आवारा पशु हरियाणा की सीमा में छोड़ जाते हैं. इन पशुओं के द्वारा किसानों की फसल खराब की जाती है. जिसके चलते किसान इन आवारा पशुओं को आसपास के इलाकों में छोड़ने की कोशिश करते हैं. इन्हीं आवारा पशुओं को लेकर आज किसानों के बीच भिड़ंत हो गई

Intro:फतेहाबाद के रतिया इलाके में आवारा पशुओं को लेकर भिडे पंजाब सीमा पर मौजूद दो गांवो के किसान, किसानों के बीच जमकर चलीं लाठियां, खेतों में आवारा पशु छोड़ने को लेकर हुआ था विवाद, बीच सड़क पर भिडे किसान, लाईव विडियों आई सामने, किसानों का कहना पंजाब के किसान उनके खेतों में छोड़ जाते हैं आवारा पशु, इसी बात को लेकर गांव रतनगढ़ और रतिया शहर के किसानों के बीच हुआ विवाद, गांव रतनगढ़ के किसान रतिया शहर की ओर ले कर आ रहे थे आवारा पशु, इसी बात को लेकर रतिया के किसानो ने किया विरोध तो शुरू हो गई मारपीट, डीएसपी का कहना घायल किसानों के बयान दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई।Body:

फतेहाबाद के रतिया इलाके में आज अवारा पशुओं को रतिया शहर में छोडऩे को लेकर गांव रतनगढ़ के किसानों के साथ रतिया के किसानों की जमकर भिड़ंत हो गई। किसानों के बीच जमकर बवाल हुआ और किसानों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां भी चलाई। किसानों की लाइव भिड़ंत का वीडियो भी सामने आया है। गांव रतनगढ के किसानो ने बताया कि पंजाब के किसान उनके गांव में आवारा पशु छोड़ जाते हैं। इसके बाद वह रतिया शहर में इन आवारा पशुओं को छोड़ रहे थे, किसानों का कहना है कि इन आवारा पशुओं के कारण उनकी फसल खराब होती है। जब गांव रतनगढ़ के किसान आवारा पशुओं को रतिया शहर में छोड़ने लगेे तो रतिया शहर के किसानों नेे इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर गांव रतनगढ़ और रतिया शहर के किसान आपस में भिड़ गए। इस दौरान कई किसानों को चोटें भी लगी हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नागरिक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
वहीं इस मामले में फतेहाबाद के डीएसपी धर्मबीर पूनिया ने बताया कि आवारा पशुओं को लेकर किसानों के झगड़े की बात सामने आई है किसानों के बयान दर्ज करके पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि गांव रतनगढ़ हरियाणा पंजाब सीमा के पास पड़ता है। पंजाब के किसान अपने आवारा पशु हरियाणा की सीमा में छोड़ जाते हैं। इन पशुओं के द्वारा किसानों की फसल खराब की जाती है। जिसके चलते किसान इन आवारा पशुओं को आसपास के इलाकों में छोड़ने की कोशिश करते हैं। इन्हीं आवारा पशुओं को लेकर आज किसानों के बीच भिड़ंत हो गई।
बाईट- बलविंदर सिंह, किसान।
बाईट- धर्मबीर पुनिया, डीएसपी, फतेहाबाद।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.