फतेहाबाद: एक्साइज विभाग ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. एक्साइज विभाग के डीटीसी ने बीघड़ गांव में छापेमारी कर 70 पेटी अवैध शराब बरामद की है. हालांकि शराब तस्कर भागने में कामयाब रहा. एक्साइज विभाग ने शराब को जब्त कर कार्यालय में जमा कर लिया है और तस्कर की तलाश में जुट गई है.
इस संबंध में एक्साइज विभाग के डीटीसी वीके शास्त्री ने बताया कि काफी दिनों से उन्हें सूचना मिल रही थी कि फतेहाबाद में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. जिसको देखते हुए एक्साइज विभाग मामले पर नजर बनाए हुए था.
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर एक्साइज विभाग ने स्थानीय पुलिस की मदद से बीघड़ गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार में हमें शराब की बड़ी खेप मिली. जिसे जब्त कर लिया गया. डीटीसी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कार का ड्राइवर भागने में कामयाब रहा.
डीटीसी वीके शास्त्री ने बताया कि इस शराब की कीमत आम दिनों में एक लाख रुपये है. लेकिन लॉकडाउन के समय में इसकी कीमत दो लाख से ज्यादा है. वीके डीटीसी ने बताया कि हम आरोपी चालक को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. जैसे ही आरोपी पकड़ में आएगा. हमें इसके सोर्स का पता चल पाएगा.
इसे भी पढ़ें: लॉक डाउन के दौरान कैथल पुलिस ने फिर पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप