नूंह: फिरोजपुर झिरका शहर के समीप तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का दरिंदों ने पहले रेप किया और उसके बाद उसके दुपट्टे से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए महिला एसएचओ सीमा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला ?
गुरुवार को ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां हुई थी. तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अपने गांव के समीप स्थित अरावली पर्वत की श्रृंखला में अपने बकरियों को ढूंढने के लिए गई थी. जब शाम होने के बाद भी लड़की के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों ने लड़की की तलाश शुरू कर दी. देर रात तक ढूंढने के बावजूद लड़की का कोई पता नहीं चला तो निराश होकर सभी ग्रामीण लौट आए. अगले दिन फिर से सभी ग्रामीणों ने लड़की को ढूंढने के लिए निकले.
घर से करीब तीन किलोमीटर दूर बच्ची का शव नग्न अवस्था में मिला. शव की हालत देखकर परिजनों और ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई. ठंड के कारण बच्ची का शव अकड़ गया था. उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर इस घटना के बारे में जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें:आठ साल की बच्ची का अरावली पर्वत में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका
पोस्टमार्टम में हुई रेप की पुष्टि
पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बताया कि बच्ची की पहले दरिंदों ने रेप किया उसके बाद उस बच्ची के दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर दिया. मामले के बारे में पुन्हाना डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि आठ साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या के मामले को सुलझाने के लिए डीएसपी फिरोजपुर झिरका, विरेंद्र सिंह, एसएचओ हरिसिंह और महिला एसएचओ सीमा की एसआईटी गठित की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस दिल दहला देने वाली घटना का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए शहर के सीसीटीवी खंगाल रही है.