जींद: हिसार की स्पेशल टास्क फोर्स ने जिले के अहिरका गांव के पास से एक नशा तस्कर को कार सहित काबू किया है. कार की जब तलाशी में पुलिस को 4 किलों 300 ग्राम सुल्फा बरामद हुआ. आरोपी नशा तस्कर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का निवासी है और उसका नाम लालचंद है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
इस बारे में बताते हुए पुलिस उप अधीक्षक चंद्रपाल ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस तस्कर को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति के पास से पुलिस ने 4 किलो 300 ग्राम सुल्फा पकड़ा है. आरोपी व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है कि वह यह नशा कहां से लेकर आया था और किसे देने के लिए जा रहा था. उन्होंने बताया कि पकड़े गए नशे की कीमत मार्केट में लगभग डेढ़ लाख रुपये है.
बड़ी संख्या में पकड़े जा रहे तस्कर
हरियाणा पुलिस नशे की तस्करी को लेकर पूरी तरह से संजीदा है और लगातार पुलिस तस्करों को पकड़ रही है, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद वह आरोपी फिर से इसी धंधे में लग जाते हैं जिसके कारण काले कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रही है.