झज्जर: पिछले दिनों एक दवा विक्रेता से 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले को लेकर सोमवार को झज्जर के दवा विक्रेता हड़ताल पर चले गए. सभी विक्रेताओं ने अपनी दुकानों पर ताले लटका कर लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
प्रदर्शन करने से पहले सभी दवा विक्रेता हरिपुरा मोहल्ला स्थित राम धर्मशाला में इकठ्ठा हुए और वहां से मार्च निकालते हुए लघु सचिवालय गए. जहां उन्होंने प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
क्या है मामला ?
कुछ दिन पहले झज्जर के एक होलसेल दवा विक्रेता मुकेश पोपली को उनके लैंडलाईन पर फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. हांलाकि बाद में पुलिस ने पीड़ित व्यापारी को सुरक्षा मुहैया करा दी थी, लेकिन घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी घटना से जुड़े मुख्य आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं. पुलिस ने इस घटना से जुड़े उन दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके नाम पर सिम एक्टिवेट की गई थी और व्यापारी को धमकी देकर बीस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी, लेकिन मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के चलते सोमवार को झज्जर के सभी दवा विक्रेता हड़ताल पर चले गए और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया.
इस संबंध में पीड़ित दवा विक्रेता मुकेश पोपली ने बताया कि 4 अगस्त को उनकी दुकान पर लगे लैंडलाईन पर एक फोन आया. जिसमें उन्हें धमकी दी गई थी और बीस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. उन्होंने कहा कि दवा विक्रेताओं का मकसद प्रशासन को परेशान करने की नहीं है. उनका मकसद है कि वो भय मुक्त होकर अपना व्यापार चला सकें. उन्होंने कहा कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो हरियाणा भर के दवा विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़तालपर चले जाएगें.
वहीं हरियाणा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राकेश अरोड़ा ने कहा कि शहर के दवा विक्रेता मुकेश पोपली को फोन पर धमकी देकर मांगी गई फिरौती की घटना का व्यापार मंडल कड़े शब्दों में निंदा करता है. इस घटना को लेकर सोमवार को एक ज्ञापन डीसी झज्जर को सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: पड़ोसी ने घर से बुला कर की हत्या, शव को कार में छोड़कर हुआ फरार