चरखी दादरी: शहर के मुख्य डाकघर के उप डाकपाल पर एक युवक ने डंडों से हमला कर अधमरा कर दिया. गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंचे हमले का सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया और केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
दरअसल सोमवार की सुबह शहर की पुरानी अनाजमंडी स्थित मुख्य डाकघर के उप डाकपाल राजीव दयाल अपने केबिन में बैठकर कार्य कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक मुहं पर मास्क लगाए उसके केबिन में पहुंचा और डंडों से हमला कर फरार हो गया. हमले के दौरान डाकघर में कुछेक ही कर्मचारी मौजूद थे. जिन्होंने हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गया.
जिसके बाद लोगों ने कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद सिटी पुलिस थाना प्रभारी तेलूराम मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरों की जांच की. थाना प्रभारी ने बताया कि हमले का वीडियो कब्जे में ले लिया है और पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:IAS-IPS की ऑनलाइन क्लास हैक करने वाला हिसार का आरोपी गिरफ्तार