जींद: जिले में सीएम फ्लाइंग ने गांव निर्जन से पिंडारा लिंक रोड़ पर चल रहे अवैध शराब ठेके पर छापेमारी कर 10 पेटी अवैध शराब बरामद की है. हैरानी की बात ये है कि शराब ठेका पिछले लगभग छह महीने से भी ज्यादा समय से बिना अनुमति के चल रहा था. सार्वजनिक तौर पर बिना अनुमति के चल रहे शराब ठेके से आबकारी विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है. फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने शराब को कब्जे में ले शराब ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी.
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव निर्जन से पिंडारा की तरफ जाने वाले मार्ग पर बिना अनुमति के शराब ठेका चल रहा है. सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक कंवर सिंह के नेतृत्व में दस्ते ने ठेके पर छापेमारी की और वहां मौजूद सेल्समैन से अनुमति से संबंधित कागजात मांगे. तो वो दिखाने में नाकाम रहा. छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग के निरीक्षक महावीर गौतम भी मौजूद रहे. छापामार टीम ने मौके से लगभग दस पेटी अंग्रेजी, देशी और बीयर की बरामद की है. छापेमारी के दौरान लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. जिसका फायदा उठाकर सेल्समैन मौके से फरार हो गया.
छानबीन के दौरान अवैध रूप से चल रहे शराब ठेके का मालिक गांव मनोहरपुर निवासी साधुराम का नाम सामने आया. सिविल लाइन थाना पुलिस ने आबकारी विभाग के निरीक्षक महावीर गौतम की शिकायत पर साधुराम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी.
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि हमें अवैध ठेका होने की सूचना मिली थी. जिस पर कर्रवाई करते हुए हमने छापेमारी की. तो पता चला कि शराब ठेका लगभग छह महीने से अवैध रूप से चल रहा था. छापेमारी के दौरान वहां से शराब व कुछ नकदी मिली है. जो पुलिस के हवाले कर दी गई है. अवैध रूप से चल रहे शराब ठेके में आबकारी विभाग के अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पंचकूला: मोरनी ब्लॉक के शिवालिक गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़