चंडीगढ़: राम दरबार इलाके के रहने वाले रामदेव देव सिंह की सेक्टर 16 अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद मृतक रामदेव सिंह के भाई राजन सिंह ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि डॉक्टरों ने उनके भाई राजदेव सिंह के इलाज में लापरवाही बरती. इस वजह से उनके भाई की मौत हुई है.
राजन ने बताया कि शनिवार को अचानक उनके भाई की बांई बाजू में तेज दर्द हुआ. जिसके बाद वे उसे लेकर सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में पहुंचे. अस्पताल में उस समय ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर मनीष ने उनके भाई का चेकअप करना शुरू किया.
मृतक के भाई ने बताया कि इसके बाद डॉ. मनीष ने नर्स से मेरे भाई को एक इंजेक्शन लगाने के लिए कहा और कुछ अन्य टेस्ट भी लिख दिए. राजन का कहना है कि लेकिन नर्स के इंजेक्शन लगाते हैं, मेरा भाई बेहोश हो गया और स्ट्रेचर से नीचे गिर गया. इसके बाद राजन ने बताया कि हमने उसे उठाया और स्ट्रेचर पर लेटया. जिसके बाद वहां मौजूद डॉक्टरों ने उनके भाई को मृत घोषित कर दिया.
राजन सिंह का कहना है कि उनके भाई बिल्कुल स्वस्थ था. राम दरबार से खुद टेंपो चलाकर अस्पताल तक पहुंचा था. मृततक के भाई का आरोप है कि उसे कोई गंभीर बीमारी भी नहीं थी. 'उसकी मौत साफ तौर पर डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई है'.
ये भी पढ़ें: Video Viral: ग्रामीणों ने चोर को खंबे से बांध कर पीटा, शिकायत नहीं मिलने पर पुलिस ने किया मामला रफा-दफा
राजन सिंह ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा दी है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे अस्पताल में प्रदर्शन शुरू कर देंगे.