यमुनानगर: रादौर अनाज मंडी रोड पर सिंडिकेट बैंक चौक के पास तीन बाइक सवार युवकों ने एक युवक पर मामूली कहासुनी के बाद फायरिंग कर दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे यमुनानगर ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर डीएसपी कुशल राणा और थाना प्रभारी ऋषि कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.
घायल युवक का साथी अंकुर ने बताया कि वह अपने दोस्त रणजोर सिंह उर्फ गोल्डी के साथ बाइक से अपने खेत की तरफ जा रहा था. तभी अचानक से एक तेज रफ्तार बाइक पर सवार तीन युवक उनसे आकर टकरा गए. तब उन्होंने उन युवकों को धीरे चलने को कहा. इसी बात पर बाइक सवार युवक तैश में आकर रणजोर पर दो फायर कर दिए. जिसमें से एक गोली गोल्डी के बाजू में और दूसरी उसके पेट में लग गई. फायरिंग करने के बाद युवक मौके से फरार हो गए. अंकुर ने बताया कि आसपास के लोग तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी और घायल रणजोर को अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें: नूंह में दो नशा तस्कर काबू, कार से 6 किलो गांजा किया बरामद
वहीं थाना प्रभारी ऋषि कुमार ने बताया कि वह मामले की छानबीन कर रहे हैं. मामले की जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि हमलावर युवकों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. सीसीटीवी की मदद से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.