ETV Bharat / jagte-raho

गुरुग्राम में एटीएम काटकर 12 लाख रु की चोरी

गुरुग्राम में एटीएम लूट की वारदातों में जरा भी कमी नहीं आई है. बीते 2 साल और 2019 में भी एटीएम लूट गैंग गिरोह करोड़ों की लूट के साथ-साथ एटीएम मशीन्स को भी कंडम कर बड़ा नुकसान पहुंचा चुके हैं.

author img

By

Published : Apr 22, 2019, 6:00 PM IST

big atm loot in gurugram

गुरुग्राम: बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर साइबर सिटी में एटीएम उखाड़ कर चोरी की है. सेक्टर-37 स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम से लाखों की चोरी कर बदमाश मौके से फरार हो गए.


वारदात बीते शनिवार देर रात की है. सेक्टर-37 के खांडसा इलाके में बने इस एटीएम को रात को 8 बजे के बाद गार्ड न होने की स्थिति में अकसर बंद कर दिया जाता था और यही बात चोरों को भी मालूम थी. जिसके चलते वे पूरी तैयारी के साथ एटीएम में घुसे और गैस कटर से एटीएम को काटकर उसमें रखे तकरीबन 12 लाख रुपये उड़ा कर ले गए.

सुनिए गुरुग्राम पुलिस का क्या कहना है.


इस मामले को लेकर गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम शमशेर सिंह ने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी. बता दें कि बीते 2 साल और 2019 में भी एटीएम लूट गैंग गिरोह करोड़ों की लूट के साथ-साथ एटीएम मशीन्स को भी कंडम कर बड़ा नुकसान पहुंचा चुके हैं.

गुरुग्राम: बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर साइबर सिटी में एटीएम उखाड़ कर चोरी की है. सेक्टर-37 स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम से लाखों की चोरी कर बदमाश मौके से फरार हो गए.


वारदात बीते शनिवार देर रात की है. सेक्टर-37 के खांडसा इलाके में बने इस एटीएम को रात को 8 बजे के बाद गार्ड न होने की स्थिति में अकसर बंद कर दिया जाता था और यही बात चोरों को भी मालूम थी. जिसके चलते वे पूरी तैयारी के साथ एटीएम में घुसे और गैस कटर से एटीएम को काटकर उसमें रखे तकरीबन 12 लाख रुपये उड़ा कर ले गए.

सुनिए गुरुग्राम पुलिस का क्या कहना है.


इस मामले को लेकर गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम शमशेर सिंह ने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी. बता दें कि बीते 2 साल और 2019 में भी एटीएम लूट गैंग गिरोह करोड़ों की लूट के साथ-साथ एटीएम मशीन्स को भी कंडम कर बड़ा नुकसान पहुंचा चुके हैं.

Download link 
https://we.tl/t-x1TArKF8Oy
3 files 
2104 Gurugram Fire Bike 1.mp4 
2104 Gurugram Fire Bike 2.mp4 
2104 Gurugram Fire Bike Byte Ishan 

माउंट बाइक से आग पर काबू 
फायर विभाग में शामिल हुई माउंट बाइक 
हाईटैक हुआ फायर विभाग 
छोटी गलियों में आग बुझाने में मिलेगी मदद 
गुरुग्राम फायर विभाग को मिली 8 बाइक 

एंकर 
गुुरुग्राम फायर विभाग की तरफ से फायर सेफ्टी सप्ताह मनाया गया....इस मौके पर फायर विभाग पूरी तरह से हाईटैक भी हो गया है....फायर विभाग के बेड़े में माउंट बाइक को शामिल किया गया है....जो गलियों के अंदर औऱ बिजली के मीटर में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पा सकेगी.....

वीओ-1
गुरुग्राम फायर विभाग हरियाणा का सबसे हाईटैक फायर विभाग है....इसी के साथ सबसे उंचाई पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ी गुरुग्राम फायर विभाग के पास है तो अब हरियाणा सरकार की तरफ से सभी जिलों में माउंट बाइक दी गई है....जो संकुचित एरिया और गलियों के साथ साथ बिजली के मीटर में लगी आग को आसानी से बुझा सकती है...इस बाइक का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये कम समय में उस जगह आसानी से पहुंच सकेगी जहा आग लगी है.....वही गुरुग्राम को ऐसी कुल 8 बाइक मिली है....

बाइट, ईश्म कश्यप, फायर अधिकार गुरुग्राम 

वीओ-2
इस बाइक के अंदर दो सिलेंडर जिसमें एक में पानी भरा जाता है तो दूसरे में कैमिकल होता है....इसके अलावा ये बाइक पूरी तरह से अत्याधुनिक फायर उपकरणों से लैस है.....घर के अंदर लगी गैस सिलेंडर से आग पर इससे तुरंत काबू पाया जा सकता है....वही आमूमन तौर पर ये शिकायत रहती थी कि बिजली की तारों में या बिजली के मीटर में आग लगी है तो उस बुझाने के लिए लाइट का कट लगवाना पड़ता था....लेकिन अब इस बाइक में ऐसे आधुनिक उपकरण है और कैमिकल है जिससे बिजली के मीटर में आग लगी है तो उसे आसानी से बुझाया जा सकता है औऱ करंट लगने का भी डर नहीं रहता है.....इस बाइक को फायर विभाग की तरफ से माउंट बाइक नाम दिया गया है....जिसमें करीब 9 लीटर पानी एक बार में आजायेगा और आसानी से इसे भरा भी जा सकता है....

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.