पानीपत: जिले के हलके समालखां में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन बदमाश जिले में किसी ना किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस की कुंभकर्णीय नींद टूटने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला नेशनल हाइवे पर स्थित एटीएम का है.
रविवार को नेशनल हाइवे पर स्थित आंध्रा बैंक के एटीएम को ही चोर उखाड़ कर ले भागे. जिसके बाद मामले की सूचना ब्रांच मैनेजर को दी गई. ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: कैथल पुलिस ने 10 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
आंध्रा बैंक के ब्रांच मैनेजर सुमित कुमार ने बताया कि बैंक कर्मचारी रोजाना की तरह एटीएम के कमरे का शटर बंद करके चले गए थे. जिसके बाद उन्हें सूचना मिली की एटीएम से एटीएम मशीन ही गायब है. जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी.
ब्रांच मैनेजर ने बताया कि एटीएम में करीब 3 लाख 50 हजार के करीब कैश था. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस को शिकायत कर दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.