फतेहाबाद: गत माह पत्नी की आत्महत्या के मामले में आरोपी सेना के जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सेना के जवान पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था. पुलिस आरोपी जवान को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पुछताछ करेगी.
क्या था मामला?
गत माह टोहाना के डागरा गांव में सेना के जवान जोगिन्द्र की धर्मपत्नी ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने जोगिन्द्र पर दहेज और अन्य आरोप जड़ते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच के बाद आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें: पानीपत: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पति सहित 4 गिरफ्तार
पुलिस जांच अधिकारी महेंद्र ने बताया कि आरोपी सेना में कार्यरत है. आरोपी जवान जोगिन्द्र की पत्नी ने दहेज उत्पीडन के कारण आत्महत्या कर ली. जिसके बाद मृतका के घरवालों ने जोगिन्द्र पर दहेज उत्पीडन का मामला दर्ज कराया था. जांच अधिकारी महेंद्र ने बताया कि आरोपी जवान को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी.