गुरुग्राम: जिले में टैक्सी ड्राइवर के अपहरण और हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टैक्सी ड्राइवर के गले पर ब्लेड मारकर आरोपी उसकी कार को लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने एक महीने बाद आरोपियों की निशानदेही पर मृतक की डेड बॉडी को बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान साकिब अंसारी, पंकज सिंह, प्रिंस पाल के रूप में हुई है.
क्या था मामला?
दरअसल बीते महीने की 21 तारीख को जयपाल नाम का ड्राइवर पालम विहार अपने मालिक को छोड़कर गया था. तभी लौटते समय पालम विहार में तीनों आरोपियों ने जयपाल को इशारा देकर उसको पहले अगवा किया और डूंडाहेड़ा के पास ड्राइवर के गले में ब्लेड मारकर उसकी हत्या कर दी. गाड़ी के मालिक ने ड्राइवर के गुमशुदी का केस किया था और पुलिस भी गुमशुदा मानकर ही उसे ढूंढ रही थी. जिसके बाद बीते 7 तारीख को उत्तर प्रदेश से गाड़ी बरामद हुई और गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में भी सफलता प्राप्त की.
पहले से ही आरोपियों पर चार मामले हैं दर्ज
पूछताछ में पता चला कि तीन आरोपियों में से दो आरोपी गुरुग्राम में निजी कॉल सेंटर में नौकरी करते थे. तो वहीं तीसरा आरोपी ढाबे में कुक का काम करता था. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी पढ़े-लिखे है. इन आरोपियों में से एक आरोपी ने बीसीए भी कर रखा है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में पहले भी लूट, अपहरण, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार रखने के चार मामले दर्ज हैं. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़: PG में घुसकर की दो छात्र नेताओं की हत्या, आपसी रंजिश का है मामला
मामले के बारे में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि गुरुग्राम से टैक्सी ड्राइवर का अपहरण कर हत्या के मामले में इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने ड्राइवर की हत्या कर उसके शव को डूंडाहेड़ा के पास ही बंद नाले में दबा दिया और करीब एक महीने बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का शव बरामद किया है.