गुरुग्राम: स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम के उपर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ अहीर समाज के लोगों ने गुरुवार को आरोपी हवा सिंह सांगवान के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने मांग की कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. जिससे दोबारा इस प्रकार की घटना ना हो.
गुरुग्राम जेजेपी अध्यक्ष सूबे सिंह बोहरा ने बताया कि राव तुलाराव जो देश की आजादी में एक ऐसे व्यक्तित्व थे. जिन्हें अहीर समाज में ही नहीं बल्कि देश का हर व्यक्ति अपना आदर्श मानता है, लेकिन जिस तरह से उनपर अमर्यादित टिप्पणी की गई. उससे पूरे समाज में गलत मैसेज गया है. जिसकी वजह से लोगों में गुस्सा है. उन्होंने कहा कि यदि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई जल्द नहीं कि गई तो लोगों का गुस्सा सड़कों पर नजर आयेगा.
ज्ञापन के आधार पर पुलिस कमिश्नर ने तुंरत इस मामले में साइबर सेल को आदेश जारी किए है कि मामले में जो भी कसूरवार है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. इस तरह के शरारती तत्वों के कारण कानून व्यवस्था के साथ भाईचारे को भी नुकसान होता है.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ः आर्मी जवान ने खुद को मारी गोली, मौत संदिग्ध