पानीपत: जिले के बिंझौल गांव में तीन बच्चों की संदिग्ध मौत के मामले में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज करने के मामले में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला सोमवार को बिंझौल गांव पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात की.
इस मौके पर इनेलो नेता ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो दोषी लोगों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करे. ताकि फिर कोई दोबारा ऐसे हादसों को अंजाम न दे सके. उन्होंने कहा कि प्रशासन के सामने न्याय की गुहार लगाने गए लोगों पर लाठीचार्ज किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार और गांव के लोग न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन वहां पर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज इस बात की गवाही दे रही है, कि राज्य में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है.
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इस मामले में वो उच्च अधिकारियों से बात कर दोषी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग करेंगे. चौटाला ने कहा कि यदि न्याय मिलने में अधिक समय लगा, तो वह फिर आकर इन लोगों के साथ मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ेंगे.
क्या है मामला?
दरअसल पानीपत के बिंझौल गांव के पास रजबाहे में तीन बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. बच्चों के परिजनों ने रजबाहे के साथ लगते डाई हाउस मालिक पर बच्चों की हत्या का आरोप लगाया था. परिजनों ने कहा कि डाई हाउस के मालिक ने बच्चों को मारकर रजबाहे में फेंक दिया है. इसी डाई हाउस मालिक की गिरफ्तारी को लेकर मृतक बच्चों के परिजन प्रदर्शन कर रहे थे. जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में टिड्डी दल का हमला राजस्थान सरकार की नाकामी: जेपी दलाल