यमुनानगर: जिले की विजय कॉलोनी के रहने वाले 65 वर्षीय जय कुमार का हत्या कर दी गई. दरअसल जब जयकुमार के परिजनों ने सुबह शटर खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने सीढ़ी की मदद से अंदर से ताला खोला तो उनके होश उड़ गए.
परिजनों ने देखा की जयकुमार का शव खून से लथपथ पड़ा था और चेहरे पर कई वार किए गए थे. उन्होंने बताया कि चेहरा खून सना हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी.
कबाड़ी की दुकान चलाता था मृतक जय कुमार
मृतक जयकुमार के पड़ोसियों ने बताया कि जय कुमार कबाड़ी की दुकान करता था. वह अपनी दुकान के ऊपर ही कमरे में रहता था और प्रतिदिन सुबह दुकान जल्दी खोल लिया करता था. लेकिन आज 8 बजे तक भी दुकान नहीं खुली तो जय कुमार के बेटे ने शटर खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. जिसके बाद उसने पड़ोसियों की मदद से लकड़ी की सीढ़ी लगाकर अंदर गया और शटर का ताला खोला. जब परिजन कमरे के अंदर देखा तो जयकुमार का शरीर खून से लथपथ पड़ा था.
इसे भी पढ़ें: बहादुरगढ़ में जमीन विवाद को चलते की थी युवक की हत्या, 2 गिरफ्तार
मामले के बारे में जय कुमार के पड़ोसी अफजाल ने बताया कि जय कुमार पूरी तरह से स्वस्थ थे और ये एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता. उन्होंने आशंका जताई की हो सकता है कि कुछ लोग मिलकर इनकी हत्या की हो.
वहीं मामले के बारे में बताते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जय कुमार नाम के व्यक्ति की किसी ने हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. शव को देख कर लगता है कि उसके चेहरे पर चोट मारकर किसी ने उसकी हत्या की है. मौके पर सीआईए स्टाफ ,थाना शहर पुलिस,सीन ऑफ क्राइम की टीम और डॉग स्काड की टीम है. जांच की जा रही है . इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास जितने भी सीसीटीवी है उनकी फुटेज भी खंगाली जा रही है.