पलवल: जिले के एक गांव में स्कूल से घर आते समय दस साल की एक बच्ची के साथ 50 साल का एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की और बच्ची को उठाकर अपने साथ ले जाने लगा. साथी बच्चों के शोर मचाने पर आरोपी बच्ची को छोड़कर फरार हो गया. महिला थाना पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
महिला थाना प्रभारी रेखा ने बताया कि एक पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी नाबालिग बेटी गांव के एक निजी स्कूल में पढ़ती है. 18 नवंबर की दोपहर को बच्ची अपने छोटे भाई-बहनों के साथ स्कूल से घर आ रही थी. रास्ते में गांव औरंगाबाद का रहने वाला एक 50 साल के व्यक्ति ने बच्ची को कंधे पर हाथ रखकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. इतना ही नहीं जब आरोपी बच्ची को कंधे पर उठाकर ले जाने लगा. तो साथी बच्चों ने शोर मचा दिया.
बच्चों का शोर सुनकर आस-पास के अन्य ग्रामीण मौके पर आ गए. ग्रामीणों को आता देख आरोपी बच्ची को छोड़कर भाग गया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया.
थाना प्रभारी रेखा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत मिलते ही आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, अगवा करने सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. उसके बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया. जहां से आरोपी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: बाप के पाप का बेटे से बदला! सैर पर निकला था कर दी हत्या