ETV Bharat / jagte-raho

पलवलः 25 हजार के इनामी बदमाश को सीआईए पुलिस ने किया गिरफ्तार - ईनामी बदमाश गिरफ्तार पलवल

पलवल में 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर ट्रक चालक से लूट के बाद हत्या का मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

25 thousand reward crook arrested in palwal
25 हजार के ईनामी बदमाश को पलवल सीआईए पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 7:27 PM IST

पलवल: हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को अपराध जांच शाखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ट्रक चालक से नकदी लूटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसी दिन से फरार चला रहा था. आरोपी के दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

पलवल सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि 25 हजार का इनामी बदमाश मन्नू उर्फ मनप्रीत जनाचौंली गांव में मौजूद है. सूचना मिलते टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी मन्नू उर्फ मनप्रीत को काबू कर लिया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरोपी का सैंपल कोविड टेस्ट के लिए भेजकर उसे क्वारंटीन रखा गया. क्वारंटीन समय पूरा होने और कोविड रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद आरोपी को 26 जून को गिरफ्तार किया गया.

25 हजार के इनामी बदमाश को पलवल सीआईए पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: सोनीपत: शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर आरोपी 50 हजार रुपये और एक बाइक लेकर फरार

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने दो साथी राहुल निवासी मानपुर और सोनू निवासी गांव जनाचौंली के साथ मिलकर 16 नवम्बर 2019 की रात 9 बजे मानपुर-सेवली मार्ग पर ट्रक चालक से 25 हजार रुपये की नकदी लूटी थी. जब ट्रक चालक ने लूट का विरोध किया तो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद से ही मन्नू फरार चल रहा था.

पलवल सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मृतक ट्रक चालक लोकेश निवासी महरौली गांव (यूपी) के भतीजे सोनू की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपी राहुल और सोनू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और मन्नू उर्फ मनप्रीत फरार चल रहा था. जिस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था. आरोपी मन्नू के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का सदर थाने में, मारपीट व जान मारने की धमकी देने का मामला चांदहट थाने में भी दर्ज है. पुलिस ने आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पलवल: हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को अपराध जांच शाखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ट्रक चालक से नकदी लूटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसी दिन से फरार चला रहा था. आरोपी के दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

पलवल सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि 25 हजार का इनामी बदमाश मन्नू उर्फ मनप्रीत जनाचौंली गांव में मौजूद है. सूचना मिलते टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी मन्नू उर्फ मनप्रीत को काबू कर लिया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरोपी का सैंपल कोविड टेस्ट के लिए भेजकर उसे क्वारंटीन रखा गया. क्वारंटीन समय पूरा होने और कोविड रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद आरोपी को 26 जून को गिरफ्तार किया गया.

25 हजार के इनामी बदमाश को पलवल सीआईए पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: सोनीपत: शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर आरोपी 50 हजार रुपये और एक बाइक लेकर फरार

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने दो साथी राहुल निवासी मानपुर और सोनू निवासी गांव जनाचौंली के साथ मिलकर 16 नवम्बर 2019 की रात 9 बजे मानपुर-सेवली मार्ग पर ट्रक चालक से 25 हजार रुपये की नकदी लूटी थी. जब ट्रक चालक ने लूट का विरोध किया तो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद से ही मन्नू फरार चल रहा था.

पलवल सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मृतक ट्रक चालक लोकेश निवासी महरौली गांव (यूपी) के भतीजे सोनू की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपी राहुल और सोनू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और मन्नू उर्फ मनप्रीत फरार चल रहा था. जिस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था. आरोपी मन्नू के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का सदर थाने में, मारपीट व जान मारने की धमकी देने का मामला चांदहट थाने में भी दर्ज है. पुलिस ने आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.