तेहरान : यूक्रेन का बोइंग 737, जिस पर करीब 176 लोग सवार थे, वह ईरान की राजधानी तेहरान से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार 176 लोगों के मारे जाने की खबर है. हादसा तेहरान एयरपोर्ट के पास हुआ है.
ईरान के आपातकालीन सेवा के मुताबिक हादसा इतना भयंकर था कि इस दुर्घटना में किसी के भी बचने की गुंजाइश नहीं है.
ईरान के सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन के प्रवक्ता रेजा जफरजादेह ने कहा कि मौके पर राहत-बचाव दल को भेजा जा चुका है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विमान में सवार लोगों की संख्या 180 नहीं है, जैसा कि पहले बताया गया था, बल्कि 170 है.
ईरान का अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमले, 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत, ईरान बोला - बदला पूरा
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, तेहरान के इमाम खुमैनी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अली खशानी ने कहा कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान पीएस752, रोबत करीम काउंटी के एक शहर परांड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी फार्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना तकनीकि खामियों के कारण हो सकती है.
आपातकालीन सेवा के प्रमुख पिरहोसिन कोलिवंद ने कहा, 'विमान में आग लग चुकी है, लेकिन हमने क्रू भेज दिया है..और शायद हम कुछ यात्रियों को बचा लेंगे.'
ईरान में न्यूक्लियर प्लांट के पास 4.9 की तीव्रता का भूकंप
विमान के रडार से जानकारी मिली कि विमान सुबह 6 बजे के बाद अचानक गायब हो गया था.