ETV Bharat / headlines

चाचा ने सिखाए क्रिकेट के गुर, अब IPL में धमाल मचा रहा है हरियाणा का ये छोरा, किंग कोहली भी हैं फैन - Shahbaz ahmed teacher haryana

प्रदेश के सबसे पिछड़े जिले नूंह का एक युवा आईपीएल में धमाल मचा रहा है. शाहबाज अहमद रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर की ओर से एक हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं.

shahbaz ahmed
shahbaz ahmed
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 10:07 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 6:01 PM IST

नूंहः जिले की आन, मेवातियों की शान अब बन गया है किंग कोहली की जान. नाम है शाहबाज, जिनकी फिरकी में फंस जाते हैं बड़े-बड़े जांबाज. वहीं जब वो बैटिंग करता है तो बल्लेबाजों पर बरपाता है कहर. जब मैच होता है तो मेवात में एक परिवार टीवी से चिपक जाता है. क्योंकि उनका लाडला ग्राउंड पर पसीना बहा रहा था, अपने जौहर दिखा रहा था. दरअसल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर की तरफ से नूंह के रहने वाले शाहबाज अहमद अपना जलवा दिखा रहे हैं.

चाचा ही कोच, चाचा ही अध्यापक- शाहबाज अहमद के चाचा और कोच मोहम्मद फारूख उनके प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. मोहम्मद फारूख खुद भी क्रिकेट का शौक रखते हैं और शाहबाज के दादा को भी क्रिकेट का बहुत शौक था. लेकिन शाहबाज के पिता को क्रिकेट का कोई खास शौक नहीं था तो अपने बेटे को उन्होंने चाचा के पास छोड़ दिया. मोहम्मद फारूख अपने वक्त में अच्छा क्रिकेट खेलते थे और सरकारी स्कूल में अध्यापक थे. उनके रूप में शाहबाज को कोच और अध्यापक दोनों मिल गए. उन्होंने मेवात के इस हीरे को तराशा और चमकने के लिए तैयार कर दिया. मो. फारूख कहते हैं कि मेवात के लोग शाहाद के लिए दुआ करें, वो प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. एक दिन भारत के लिए खेलेगा.

चाचा ने सिखाए क्रिकेट के गुर, अब IPL में धमाल मचा रहा है हरियाणा का ये छोरा, किंग कोहली भी हैं फैन

क्या बोले ग्रामीण- नूंह के कई युवाओं से ईटीवी भारत हरियाणा ने बात की, उनका कहना था कि वो अपने जिले के लड़के को इतने बड़े लेवल पर खेलते हुए देखकर बहुत खुश हैं. वो चाहते हैं कि आने वाले वक्त में भारत केलिए खेलें और देश का नाम रौशन करें.

shahbaz ahmed
विकेट लेने के बाद शाहबाज अहमद

ये भी पढ़ेंः हरियाणा के ये सात दिग्गज खिलाड़ी दिखाएंगे IPL 2022 में दम, जानें इनकी प्रोफाइल

नूंहः जिले की आन, मेवातियों की शान अब बन गया है किंग कोहली की जान. नाम है शाहबाज, जिनकी फिरकी में फंस जाते हैं बड़े-बड़े जांबाज. वहीं जब वो बैटिंग करता है तो बल्लेबाजों पर बरपाता है कहर. जब मैच होता है तो मेवात में एक परिवार टीवी से चिपक जाता है. क्योंकि उनका लाडला ग्राउंड पर पसीना बहा रहा था, अपने जौहर दिखा रहा था. दरअसल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर की तरफ से नूंह के रहने वाले शाहबाज अहमद अपना जलवा दिखा रहे हैं.

चाचा ही कोच, चाचा ही अध्यापक- शाहबाज अहमद के चाचा और कोच मोहम्मद फारूख उनके प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. मोहम्मद फारूख खुद भी क्रिकेट का शौक रखते हैं और शाहबाज के दादा को भी क्रिकेट का बहुत शौक था. लेकिन शाहबाज के पिता को क्रिकेट का कोई खास शौक नहीं था तो अपने बेटे को उन्होंने चाचा के पास छोड़ दिया. मोहम्मद फारूख अपने वक्त में अच्छा क्रिकेट खेलते थे और सरकारी स्कूल में अध्यापक थे. उनके रूप में शाहबाज को कोच और अध्यापक दोनों मिल गए. उन्होंने मेवात के इस हीरे को तराशा और चमकने के लिए तैयार कर दिया. मो. फारूख कहते हैं कि मेवात के लोग शाहाद के लिए दुआ करें, वो प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. एक दिन भारत के लिए खेलेगा.

चाचा ने सिखाए क्रिकेट के गुर, अब IPL में धमाल मचा रहा है हरियाणा का ये छोरा, किंग कोहली भी हैं फैन

क्या बोले ग्रामीण- नूंह के कई युवाओं से ईटीवी भारत हरियाणा ने बात की, उनका कहना था कि वो अपने जिले के लड़के को इतने बड़े लेवल पर खेलते हुए देखकर बहुत खुश हैं. वो चाहते हैं कि आने वाले वक्त में भारत केलिए खेलें और देश का नाम रौशन करें.

shahbaz ahmed
विकेट लेने के बाद शाहबाज अहमद

ये भी पढ़ेंः हरियाणा के ये सात दिग्गज खिलाड़ी दिखाएंगे IPL 2022 में दम, जानें इनकी प्रोफाइल

Last Updated : Apr 6, 2022, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.