ETV Bharat / headlines

1602 प्रवासी मजदूरों को लेकर फरीदाबाद से रांची के लिए ट्रेन रवाना - फरीदाबाद से रांची ट्रेन

1602 प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्रेन फरीदाबाद से रांची के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन में पलवल, फरीदाबाद, चरखी दादरी समेत अन्य कई जगह से जाने वाले प्रवासी थे. रास्ते में खाने के लिए इन प्रवासियों को फल और खाने के पैकेट भी दिए गए.

migrant train departure from faridabad to ranch jharkhand
रांची के लिए ट्रेन रवाना
author img

By

Published : May 26, 2020, 11:33 PM IST

फरीदाबाद: औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में देश के विभिन्न हिस्सों से काम के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं. बीते दिनों लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूर अपने घरों को नहीं जा पाए. ऐसे में हरियाणा सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है, कि जो मजदूर अपने घरों को जाना चाहते हैं और उनके पास पैसे भी नहीं है. सरकार की ओर से ऐसे लोगों को भेजने की व्यवस्था की गई है. मंगलवार को ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से 1602 प्रवासी लोगों को ट्रेन से रांची, झारखंड के लिए रवाना हुई.

इस बारे में जानकारी देते हुए फरीदाबाद एसडीएम अमित कुमार और एसडीएम बड़खल पंकज कुमार ने बताया कि सभी प्रवासी लोगों को निशुल्क उनके गृह राज्य भेजा गया है. सभी यात्रियों के रेलवे टिकट के पैसे का खर्च हरियाणा सरकार की ओर से वहन किया गया है. इस मैके पर एसडीएम सहित सभी अधिकारियों ने प्रवासियों की सुखद यात्रा की कामना की. ट्रेन से गए सभी यात्रियों के लिए रास्ते में खाने-पीने के लिए फल-मीठा, जल और फूड पैकेट्स भी दिए गए.

एसडीएम ने कहा कि सभी लोग खुशीपूर्वक और स्वस्थ रूप में अपने घर पहुंचे. कोरोना की परिस्थितियों में अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें. सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग, नियमित रूप से माॅस्क आदि आदि का प्रयोग जरूर करें, ताकि आप भी और आपके संपर्क में आने वाले सभी लोग स्वस्थ रहे. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि कोरोना की परिस्थितियां सामान्य होने पर एक बार फिर सभी प्रवासी मजदूर फरीदाबाद लौटेंगे. देश-प्रदेश के विकास फिर से अपना योगदान देंगे.

ये भी पढे़ं:- शहीद गौरव शर्मा को नम आंखों के साथ दी गई अंतिम विदाई, तीन माह पहले हुई थी शादी

रांची के लिए जो ट्रेन फरीदाबाद से रवाना हुई, उसमें फरीदाबाद से 555 यात्री, गुरुग्राम से 400, झज्जर से 200, भिवानी से 200, सिरसा से 125, चरखी-दादरी से 25, नूंह से 40, कैथल से 45, रेवाड़ी से 10 और पलवल जिला से दो यात्री शामिल हैं. इस मौके पर रेलवे के एरिया अधिकारी और नोडल अधिकारी मधुकांत कुमार भी उपस्थित रहे.

फरीदाबाद: औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में देश के विभिन्न हिस्सों से काम के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं. बीते दिनों लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूर अपने घरों को नहीं जा पाए. ऐसे में हरियाणा सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है, कि जो मजदूर अपने घरों को जाना चाहते हैं और उनके पास पैसे भी नहीं है. सरकार की ओर से ऐसे लोगों को भेजने की व्यवस्था की गई है. मंगलवार को ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से 1602 प्रवासी लोगों को ट्रेन से रांची, झारखंड के लिए रवाना हुई.

इस बारे में जानकारी देते हुए फरीदाबाद एसडीएम अमित कुमार और एसडीएम बड़खल पंकज कुमार ने बताया कि सभी प्रवासी लोगों को निशुल्क उनके गृह राज्य भेजा गया है. सभी यात्रियों के रेलवे टिकट के पैसे का खर्च हरियाणा सरकार की ओर से वहन किया गया है. इस मैके पर एसडीएम सहित सभी अधिकारियों ने प्रवासियों की सुखद यात्रा की कामना की. ट्रेन से गए सभी यात्रियों के लिए रास्ते में खाने-पीने के लिए फल-मीठा, जल और फूड पैकेट्स भी दिए गए.

एसडीएम ने कहा कि सभी लोग खुशीपूर्वक और स्वस्थ रूप में अपने घर पहुंचे. कोरोना की परिस्थितियों में अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें. सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग, नियमित रूप से माॅस्क आदि आदि का प्रयोग जरूर करें, ताकि आप भी और आपके संपर्क में आने वाले सभी लोग स्वस्थ रहे. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि कोरोना की परिस्थितियां सामान्य होने पर एक बार फिर सभी प्रवासी मजदूर फरीदाबाद लौटेंगे. देश-प्रदेश के विकास फिर से अपना योगदान देंगे.

ये भी पढे़ं:- शहीद गौरव शर्मा को नम आंखों के साथ दी गई अंतिम विदाई, तीन माह पहले हुई थी शादी

रांची के लिए जो ट्रेन फरीदाबाद से रवाना हुई, उसमें फरीदाबाद से 555 यात्री, गुरुग्राम से 400, झज्जर से 200, भिवानी से 200, सिरसा से 125, चरखी-दादरी से 25, नूंह से 40, कैथल से 45, रेवाड़ी से 10 और पलवल जिला से दो यात्री शामिल हैं. इस मौके पर रेलवे के एरिया अधिकारी और नोडल अधिकारी मधुकांत कुमार भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.