रोहतक: लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में मूलभूत सुविधाएं अनलॉक होना शुरू हो गई हैं. एक तरफ जहां व्यापारियों को कुछ राहत देते हुए मार्केट खोलने के आदेश दिए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा रोडवेज ने भी प्रदेश में लोकल बसों की शुरुआत कर दी है. जिसके बाद सुनसान पड़े बस स्टैंडों पर यात्रियों की चहलकदमी शुरू हो गई है. रोहतक डिपो से गुरुवार को जींद, भिवानी, हिसार, झज्जर, सोनीपत, गुरुग्राम और पंचकूला के लिए बसें चलाई गई हैं.
रोहतक बस स्टैंड पर यात्रियों की चहलकदमी शुरू
चौथे लॉक डाउन तक जहां रोहतक बस स्टैंड एकदम सुनसान दिखाई दे रहा था. वहीं अब यात्रियों कि चहलकदमी शुरू हो चुकी है. बसें भी अपने स्थान पर दिखाई दे रही हैं. टिकट काउंटर भी खोल दिए गए हैं. हालांकि करोना संक्रमण के चलते अभी लोग इन बसों से यात्रा करने में डर रहे हैं. लेकिन फिर भी बस स्टैंड पर यात्रियों की चहल कदमी शुरू हो गई. गुरुवार को रोहतक डिपो से प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए बसें रवाना की गई. शुरुआत में ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से ही केवल पंचकूला के लिए बसें चलाई गई थी लेकिन अब काउंटर पर भी टिकट मिलने लगे हैं.
सरकारी निर्देशों का किया जा रहा पालन
बस स्टैंड के इंचार्ज सुमेर सिवाच ने बताया कि एक बस में 34 सवारी बैठाने का प्रावधान किया गया है. वहीं सभी यात्रियों को यह दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह मास्क लगाकर ही बस में बैठें. बस में बैठने से पहले बाकायदा लोगों के हाथ सैनिटाइज करवाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया की बस को भी पूरी तरीके से सैनिटाइज करके ही बूथ तक लाया गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी सवारियां काफी कम हैं क्योंकि लोगों के मन में कोरोना संक्रमण को लेकर काफी भय है. जिसकी वजह से बहुत कम सवारियां पहुंच रही हैं. फिर भी हरियाणा रोडवेज की तरफ से यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.