चंडीगढ़: इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की पैरोल याचिका पर गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायाधीश संगीता धींगड़ा के छुट्टी पर होने के कारण इस केस की सुनवाई को टाल दिया गया है. अब अगली सुनवाई के लिए 29 अप्रैल की तारिख तय की गई है.
बता दें कि 12 अप्रैल को ओपी चौटाला ने पत्नी के खराब स्वास्थ्य और पारिवारिक विवाद के मार्फत 3 हफ्ते की पैरोल मांगी थी. जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने चौटाला की पैरोल याचिका को बहानेबाजी करार देते हुए 25 अप्रैल को सुनवाई करने की बात कही थी.
हालांकि 12 अप्रैल को उनके बेटे अजय चौटाला 21 दिन की पैरोल पर बाहर आ गए थे. उसके बाद से ही ओपी चौटाला के छोटे बेटे अभय चौटाला लगातार आरोप लगा रहे हैं कि जेजेपी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन के चलते ओपी चौटाला की पैरोल रद्द की गई है.