रोहतक: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों का ऐलान होने के बाद से ही टिकटों को लेकर घमासान शुरू हो गया है. खबर है कि रोहतक में बीजेपी की विजय संकल्प रैली में दो बीजेपी नेताओं के समर्थक आपस में ही भिड़ गए. ये नेता हैं बलराज कुंडू और शमशेर खरकड़ा.
वहीं सीएम मनोहर लाल ने भी इस तरह की किसी भी घटना से इंकार किया है. सीएम ने बताया कि मैंने इस बारे में पता किया है दोनों नेताओं में कोई मतभेद नहीं है, बल्कि उनमें तो मामा-भांजे का रिश्ता बन गया है.