ETV Bharat / elections

CM की रैली में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता, जमकर चले थप्पड़-घूसे - Haryana News

रोहतक में बीजेपी की विजय संकल्प रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. कार्यकर्ताओं के बीच जमकर थप्पड़-घूसे चले. रैली को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबोधित किया.

CM की रैली में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 10:25 AM IST

Updated : Apr 8, 2019, 2:46 PM IST

रोहतक: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों का ऐलान होने के बाद से ही टिकटों को लेकर घमासान शुरू हो गया है. खबर है कि रोहतक में बीजेपी की विजय संकल्प रैली में दो बीजेपी नेताओं के समर्थक आपस में ही भिड़ गए. ये नेता हैं बलराज कुंडू और शमशेर खरकड़ा.

सीएम मनोहर लाल (वीडियो)


वहीं सीएम मनोहर लाल ने भी इस तरह की किसी भी घटना से इंकार किया है. सीएम ने बताया कि मैंने इस बारे में पता किया है दोनों नेताओं में कोई मतभेद नहीं है, बल्कि उनमें तो मामा-भांजे का रिश्ता बन गया है.

रोहतक: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों का ऐलान होने के बाद से ही टिकटों को लेकर घमासान शुरू हो गया है. खबर है कि रोहतक में बीजेपी की विजय संकल्प रैली में दो बीजेपी नेताओं के समर्थक आपस में ही भिड़ गए. ये नेता हैं बलराज कुंडू और शमशेर खरकड़ा.

सीएम मनोहर लाल (वीडियो)


वहीं सीएम मनोहर लाल ने भी इस तरह की किसी भी घटना से इंकार किया है. सीएम ने बताया कि मैंने इस बारे में पता किया है दोनों नेताओं में कोई मतभेद नहीं है, बल्कि उनमें तो मामा-भांजे का रिश्ता बन गया है.



Download link 
7 files 
ROHTAK-HUNGAMA IN CM RALLY-03 BYTE CM ML KHATTAR ON HUNGAMA.mp4 
ROHTAK-HUNGAMA IN CM RALLY-04 BYTE SHAMSHER KHARKHARA.mp4 
ROHTAK-HUNGAMA IN CM RALLY-03 BYTE SARJO DEVI.mp4 
ROHTAK-HUNGAMA IN CM RALLY-03.mp4 
ROHTAK-HUNGAMA IN CM RALLY-02.mp4 
+ 2 more


रोहतक:-बीजेपी के मुख्यमंत्री की हंगामेदार रैली।

सीएम की रैली में अपने अपने नेताओं के नारे लगाने के चक्कर मे आपस मे भिड़े समर्थक।

समर्थकों के बीच  चले थप्पड़ घुसे,आयोजक करते रहे अपील।झड़प की सूचना पाकर आधा घण्टा लेट पहुचे सीएम रैली स्थल पर।

बीजेपी नेता ने कहा ये खबर ना दिखाए ,जिम्मेदार मीडिया से मेरा निवेदन ये खबर ना दिखाए,ये जुल्म होगा।

सीएम ने कहा ऐसा कुछ नही हुआ,वही एक ओर महिला किसान ने किया हंगामा तो खुद स्टेज से नीचे  कृषि मंत्री आए मनाने।

एंकर रीड़:-हरियाणा  के सीएम की रैली में टिकटों के चक्कर मे भारी समर्थकों के बीच पहुँचे बीजेपी नेताओं के समर्थकों में जमकर थप्पड़ घुसे चले,हंगामे की सूचना पाते ही खुद सीएम रैली स्थल पर आधा घण्टा लेट पहुचे,यही नही हंगामे के तुरंत बाद एक महिला किसान ने सरसों की खरीद ना होने पर भी हंगामा कर दिया जिसे मनाने के लिए खुद कृषि मंत्री स्टेज से नीचे उतर कर आए,बीजेपी नेता से जब इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने मीडिया से खबर ना दिखाए जाने की अपील की यही नही उन्होंने कहा अगर ये खबर मीडिया चलाएगा तो ये जुल्म होगा।

वीओ:-1 महम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की तरफ से टिकट के चक्कर मे सीएम की रैली मे आए दो बीजेपी नेताओं के समर्थक आपस मे भीड़ गए जिसके बाद समर्थकों के बीच थप्पड़ ओर घुसे चले।भारी तनाव को देखते हुए पुलिस ने बीच मे घुस कर समर्थकों को अलग थलग किया,रैली में हंगामे की सूचना पाकर सीएम खुद रैली स्थल पर आधा घण्टा लेट पहुँचे।दरसल आज रोहतक के बहु अकबरपुर गांव में सीएम मनोहर लाल खट्टर की विजय संकल्प रैली थी।जिसमे महम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी नेता शमशेर खरकड़ा व बलराज कुंडू के समर्थक आपस मे एक दूसरे नेता के नारे लगाने लगे,इसी को लेकर दोनों समर्थकों के बीच बात हाथापाई तक पहुच गई,बाद में जब नेता जी से सवाल किया गया तो उन्होंने मीडिया से खबर ना दिखाए जाने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर ये खबर मीडिया चलाता है तो ये जुल्म होगा।जब खुद सीएम से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इस घटना से साफ मना कर दिया,उन्होंने कहा कि ये दोनों नेताओं का आज नया रिश्ता बना है मामा भांजे का।

बाइट:-शमशेर खरकड़ा व बलराज कुंडू बीजेपी नेता।

बाइट:-मनोहर लाल खट्टर सीएम।

वीओ:-2 सीएम की हंगामे वाली रैली में दो नेताओ के ही समर्थक नही भिड़े बल्कि बाद में एक महिला किसान ने भी अपनी फसल को लेकर हंगामा किया,जिसे मनाने के लिए स्टेज पर बैठे खुद कृषि मंत्री को नीचे आना पड़ा,ओर आनन फानन में किसानो की सारी फसल खरीदने का वायदा किया,दरसल महिला किसान सरजो देवी का आरोप है कि सरकार कम मात्रा में किसान से सरसों खरीद रही है जबकि इस बार किसान के खेत मे ज्यादा पैदावार हो रही है,कृषि मंत्री ने हंगामा देख स्टेज से नीचे आने में ही भलाई समझी ओर महिला किसान को समझा बुझा कर शांत किया और तुरंत ही किसान की सारी फसल को खरेदने का वायदा किया।

बाइट:-सरजो देवी महिला किसान।

Last Updated : Apr 8, 2019, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.